बिना जुर्माने के 1139 लोगों ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स

पिछले करीब मार्च माह से जिले के साथ-साथ पूरा पंजाब कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:27 PM (IST)
बिना जुर्माने के 1139 लोगों ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स
बिना जुर्माने के 1139 लोगों ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पिछले करीब मार्च माह से जिले के साथ-साथ पूरा पंजाब कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में पंजाब सरकार द्वारा नगर कौंसिल गुरदासपुर को भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में शामिल किया गया था। नगर कौंसिल गुरदासपुर के अधीन जिन लोगों के प्राप्रर्टी टेक्स के बिल पेंडिग थे, उन्हें एक मौका दिया गया था कि वह एक समय में सेटलमेंट करके बिल का भुगतान बिना जुर्माने के कर सकते थे। इसके उपभोक्ता को दस फीसद की छूट भी दी गई। नगर कौंसिल के अधीन करीब 1139 लोगों ने लाभ प्राप्त किया और नगर कौंसिल को 35 लाख 12 हजार रुपए का लाभ हुआ।

ईओ अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार नगर कौंसिल के अधीन आते लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से उक्त स्कीम दी गई थी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2019 से लेकर 31 जुलाई 2020 तक 1139 लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर दस फीसद छूट हासिल की है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा नगर कौंसिल ने सरकार के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के चलते बिना जुर्माने के उक्त बिलों का भुगतान करने के लिए 31 जुलाई तक समय दिया था और लोगों द्वारा इस स्कीम का लाभ प्राप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी