तीसरा चरण : जानकारी के अभाव में नहीं पहुंचे मजदूर, फिरोजपुर में मात्र 38 ने लगवाया टीका

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की मुहिम सोमवार पहले ही दिन फ्लाप रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:34 PM (IST)
तीसरा चरण : जानकारी के अभाव में नहीं पहुंचे मजदूर, फिरोजपुर में मात्र 38 ने लगवाया टीका
तीसरा चरण : जानकारी के अभाव में नहीं पहुंचे मजदूर, फिरोजपुर में मात्र 38 ने लगवाया टीका

जागरण टीम, फिरोजपुर : 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की मुहिम सोमवार पहले ही दिन फ्लाप रही। सोमवार को कंस्ट्रक्शन लेबर करने वालों का टीकाकरण होना था। सिविल अस्पताल फिरोजपुर में सायं तक कोई टीका लगवाने नहीं आया। रूटीन में टीका लगवाने वाले सिविल अस्पताल में पहुंचते रहे। सिविल सर्जन राजिदर राज ने कहा जिले में मुहिम के तहत 38 लोगों का टीकाकरण हुआ। तीसरे पड़ाव की मुहिम तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। मक्खू, गुरुहरसहाय, फिरोजशाह में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में ही 38 लोगों का टीकाकरण हुआ।

अधिकारियों की मानें तो जागरूकता की कमी के कारण लोग टीका लगवाने नहीं आए उम्मीद है मंगलवार को अधिक लाभार्थी टीकाकरण के लिए आएंगे। इनमें मनरेगा की रजिस्टर्ड लेबर को टीकाकरण के लिए कहा गया है जो पहले दिन नहीं आ सके।

पंजाब सरकार के निर्देश पर 10 मई से तीसरे पड़ाव के टीकाकरण की मुहिम शुरू की गई है। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग को लोगों का टीकाकरण होना है। लेकिन एक दिन पहले ही कंस्ट्रक्शन के काम में लगी लेबर को टीका लगाने की घोषणा के बाद मुहिम कुछ ठंडी नजर आई। हालांकि इसी आयु वर्ग में टीकाकरण के चाहवान इंतजार में हैं। सिविल सर्जन डा. राजिदर राज ने कहा कि सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण योजना लागू की है, जिसमें अधिक जोखिम व संवेदनशील लोगों को पहल दी जाएगी। इस पड़ाव में 18 से 44 वर्ष के कंस्ट्रक्शन के काम में लगी लेबर के टीकाकरण के लिए जिले में तीन सेहत केंद्र सीएचसी गुरुहरसहाय, मक्खू व फिरोजशाह निर्धारित किए गए हैं और इन केंद्रों में लेबर डिपार्टमेंट के पास रजिस्टर्ड कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। सेहत विभाग के पास रजिस्ट्रेशन अभी नहीं

18 से 44 साल आयु वर्ग के लोग टीकाकरण का इंतजार कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर कोशिश कर रहे हैं लेकिन पोर्टल न चलने के कारण लोग दुविधा में है। सरकार की ओर से लेबर का पहले टीकाकरण करने की जानकारी किसी को नहीं थी जो सोमवार सुबह मीडिया से पता चली। जिनको नहीं पता चला वो वैक्सीन लेने सेहत केद्र पहुंचे जहां से उन्हें लौटा दिया गया। वहीं शिक्षा की कमी के कारण श्रमिक भी टीका लगवाने से डर रहे हैं। कुछ श्रमिकों ने कहा टीके के बाद बुखार चढ़ा तो दिहाड़ी से वंचित रह जाएंगे।

chat bot
आपका साथी