पोस्टर मेकिंग से मतदान का बताया महत्व

हनुमानगढ़ रोड पर स्थित महर्षि दयानंद कालेज ऑफ एजुकेशन में वोटर दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:11 AM (IST)
पोस्टर मेकिंग से मतदान का बताया महत्व
पोस्टर मेकिंग से मतदान का बताया महत्व

जासं, अबोहर : हनुमानगढ़ रोड पर स्थित महर्षि दयानंद कालेज ऑफ एजुकेशन में वोटर दिवस मनाया गया। वोटर जागरूकता संबंधी पोस्टर मेकिग, स्लोगन मेकिग, रंगोली, भाषण करवाए गए। इस अवसर पर भावी अध्यापकों व कॉलेज के लेक्चरारों ने शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्परा को बनाए रखने और स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव की गरीमा को कायम रखते हुए हम अपनी वोट बनवाएंगे। कालेज की प्राचार्या गीता ने भावी अध्यापकों को बताया कि अपने वोट का प्रयोग निडर होकर और धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी लालच के प्रभाव के बिना करना चाहिए। कॉलेज के निर्देशक डॉ. आरपी असीजा ने भी हमे हमारे वोटर के अधिकार के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी