वैन बताएगी ग्रामीणों को उनके अधिकार

ग्रामीणों में कानूनी जानकारी व अधिकारों से अवगत करवाने के लिए कोर्ट कांप्लेक्स से एसएमएलए वैन को रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:15 AM (IST)
वैन बताएगी ग्रामीणों को उनके अधिकार
वैन बताएगी ग्रामीणों को उनके अधिकार

जागरण संवाददाता, अबोहर : ग्रामीणों में कानूनी जानकारी व अधिकारों से अवगत करवाने के लिए कोर्ट कांप्लेक्स से एसएमएलए वैन को रवाना किया गया। वैन को एसडीजेएम हरप्रीत सिंह ने हरी झंडी दिखाई। न्यायाधीश हरप्रीत सिंह ने बताया कि कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की यह वैन बल्लुआना, खुईयांसरवर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में अथॉरिटी द्वारा चलाई जा रही स्कीमों एवं प्रोजेक्टों को घर-घर पहुंचाने में मदद करेगी। कानूनी सहायता के लिए दूर-दराज गांवों में भी लीगल एड क्लीनिक खोले जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित रह सके। गांवों के जो लोग वकील करने व अदालतों तक नहीं पहुंच पाते उनको जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा वकील निश्शुल्क मुहैया करवाए जाते हैं। उनसे कोर्ट फीस व टाईप का खर्चा भी नहीं लिया जाता। लोक अदालत के सदस्य बीएल सिक्का व राजू चराया ने कहा कि अथारिटी द्वारा चलाई जा रही यह योजना बहुत ही सराहनीय है, इसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अवश्य लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंच-सरपंच, समाजसेवक, आंगनबाड़ी वर्कर व सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी भी लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर सकते हैं। इस मौके पर लोक अदालत के सदस्य बीएल सिक्का पूर्व एसडीएम, राजू चराया,, एडवोकेट अजय गिल्होत्रा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमनदीप सिंह धालीवाल, दर्शन लाल चुघ, चरणजीत कौर, डॉ. मंगत सिंह, पंजाबी सभ्याचार मंच के अध्यक्ष गुरचरण सिंह गिल, नरेश कंबोज, एडवोकेट विजेंद्र बिश्नोई, एडवाकेट कुलदीप सिंह, एडवोकेट सतीश नारंग, एडवोकेट देसराज कंबोज, केराखेड़ा के सरपंच राम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी