फिरोजपुर में एनएचएम मुलाजिनों की हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित

रेगुलर होने की मांग को लेकर 20 दिनों से काम छोड़ हड़ताल पर चल रहे एनएचएम मुलाजिमों ने सोमवार को भी हड़ताल जारी रखी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:33 PM (IST)
फिरोजपुर में एनएचएम मुलाजिनों की हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित
फिरोजपुर में एनएचएम मुलाजिनों की हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: रेगुलर होने की मांग को लेकर 20 दिनों से काम छोड़ हड़ताल पर चल रहे एनएचएम मुलाजिमों ने सोमवार को भी हड़ताल जारी रखी। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार के वादों की गठरी फूंक रोष प्रदर्शन कर विधायक परमिदर सिंह पिकी को मांगों संबंधी मांगपत्र सौंपा । हालांकि मुलाजिमों के हड़ताल पर होने के कारण अधिकांश सेहत सेवाएं प्रभावित होती रही है,लेकिन मुलाजिम अपनी जिद पर अड़े दिखे। कोविड टीकाकरण मुहिम प्रभावित होने से लेकर बच्चों का टीकाकरण रुका रहा। कुछ लोगों को बिना बच्चों का टीकाकरण करवाए लौटना पड़ा तो कुछेक को कोरोना वैक्सीन भी नही लग पाई। उधर प्रदर्शन के दौरान यूनियन प्रधान सुखदेव राज और जोगिदर सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसके अंतर्गत सोमवार को सरकार के वादों की गठरी की अर्थी भी फूंकी गई। यूनियन ने फैसला किया है कि संघर्ष को तेज कर मंगलवार को दो घंटो के लिए पंजाब भर के हाईवे जाम किए जाएंगे, यदि सरकार फिर भी कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं करती तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। विधायकों का घेराव और सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। रैली को बगीच सिंह, हरमिनरपाल सिंह, डा.युवराज, नरिंदर सिंह, हरबंस लाल, सुरिंदर कुमार, जगजीत सिंह, संतोष रानी, प्रीत मुखीजा, छिन्दा सिंह, बलदेव सिंह, नरेश, गुरबचन सिंह, पका, वीरपाल के अलावा राम प्रसाद, नवीन कुमार, नरिंदर शर्मा, रवींद्र लूथरा, रोमन अत्तरी और शेखर कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी