सेंट्रल जेल से मिले दो मोबाइल व नशीला पाउडर

सेंट्रल जेल फिरोजपुर में दो विचाराधीन कैदियों से तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व नशीला पाऊडर बरामद हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:07 PM (IST)
सेंट्रल जेल से मिले दो मोबाइल व नशीला पाउडर
सेंट्रल जेल से मिले दो मोबाइल व नशीला पाउडर

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सेंट्रल जेल फिरोजपुर में दो विचाराधीन कैदियों से तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व नशीला पाऊडर बरामद हुआ है। थाना सिटी के एएसआइ शर्मा सिंह ने बताया कि सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि बुधवार को जेल में तलाशी के दौरान ब्लाक नंबर दो की बैरक नंबर एक में विचाराधीन कैदी साहिब उर्फ साहबी निवासी गली कुमार वाली बस्ती भटीयां वाली से एक मोबाइल फोन, बैटरी व सिम कार्ड और प्लास्टिक के लिफाफे से पांच ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इसके अलावा हवालाती गुरप्रीत सिंह वासी मिशन बस्ती नजदीक रेलवे स्टेशन मक्खू फिरोजपुर से तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन बिना बैटरी के बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दहेज मांगने के आरोप में पांच पर केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना वूमेन सेल फिरोजपुर की पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ त्रिलोक सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता महिद्र सिंह निवासी गांव सनेर तहसील जीरा ने बताया कि उसकी बेटी गुरप्रीत कौर का विवाह 2014 में आरोपित मनदीप सिंह के साथ हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह, रशपाल सिंह, सुखविदर कौर, जगदीप सिंह निवासी नत्थू चक्क तहसील पट्टी तरनतारन व प्रदीप कौर पत्नी गुरलाल सिंह वासी कुला तहसील पट्टी जिला तरनतारन उसकी बेटी को सात लाख रपये दहेज नगद लाने या फिर कार लाने की मांग को लेकर परेशान करते है और उसके साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी