शहीद भगत सिंह कैंपस में उत्सव का आगाज

दो दिवसीय सिविल उत्सव-2019 का आगाज किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:06 AM (IST)
शहीद भगत सिंह कैंपस में उत्सव का आगाज
शहीद भगत सिंह कैंपस में उत्सव का आगाज

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : इंफ्राटेक सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियरिग की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेट टेक्निकल कैंपस में बुधवार को दो दिवसीय सिविल उत्सव-2019 का आगाज किया। इसका उद्घाटन सिविल इंजी. विभाग के प्रमुख प्रो. गुरप्रीत सिंह और संस्था के डायरेक्टर डॉ. टी यह सिद्धू ने किया।

डॉ. सिद्धू ने बताया कि ऐसे समागम विद्यार्थियों की रोजगार प्राप्ति की साम‌र्थ्य बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करते हैं और विद्यार्थियों की तकनीकी प्रतिभा को निखारने में सहायक साबित होते हैं। इस दो दिवसीय समागम दौरान विद्यार्थियों की तकनीकी गतिविधियों जैसे माडल मेकिग, स्लाइड शो, ट्रियर हंट, एपटीच्युड, पेपर आ‌र्ट्स आदि के मुकाबले करवाए जाएंगे। समारोह में संयोजक प्रो. दपिंदरदीप सिंह, प्रो. गुरप्रीत सिंह, प्रो. बोहड़ सिंह, प्रो. गुरसिमरन सिंह की अहम भूमिका निभा रहे हैं।

डॉ. एके त्यागी ने कहा कि इस समारोह के महत्व और अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. जेके अग्रवाल, डॉ. सन्नी बहल डीन अकादमिक, डॉ. अजय कुमार, प्रो. जपिंदर सिंह प्रो. हरिंदरपाल सिंह प्रिसिपल पॉलीविग, प्रो. सुखवंत सिंह विभागीय प्रमुख मैकेनिकल इंजी, डॉ. रमिंदरपाल सिंह चीफ वार्डन, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी