घर-घर जाकर अध्यापकों ने लोगों को किया जागरूक

जिला शिक्षा अफसर (सीनियर सेकेंडरी ) कुलविदर कौर के नेतृत्व में तहसील जीरा में मिशन फतेह का आगाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:52 PM (IST)
घर-घर जाकर अध्यापकों ने लोगों को किया जागरूक
घर-घर जाकर अध्यापकों ने लोगों को किया जागरूक

संवाद सूत्र जीरा,(फिरोजपुर) : डीसी गुरपाल सिंह चाहल, एसडीएम जीरा रंजीत सिंह भुल्लर तथा जिला शिक्षा अफसर (सीनियर सेकेंडरी ) कुलविदर कौर के नेतृत्व में तहसील जीरा में मिशन फतेह का आगाज किया गया। तहसील इंचार्ज प्रिंसिपल चमकौर सिंह सरां ने जीरा के अधीन गांवों व शहर में अध्यापकों की टीमें बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए भेज दी है।

जीरा के वार्ड नंबर 15 में डीईओ कुलविदर कौर, नवीन सचदेवा, अश्विनी कुमार, अमरजीत सिंह तथा कुलविदर सिंह ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि हाथ साबुन के साथ 20 सेकंड तक धोएं, घर से बाहर जाते समय मास्क पहन कर जाएं, घर से बाहर जाने के बाद तथा घर वापस आने के बाद कपड़ों को बदलें तथा फिर नहाने के बाद अपने परिवार के साथ बैठे, विवाह/ समागम तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें, किसी से हाथ न मिलाएं।

chat bot
आपका साथी