शाम सात बजे के बाद घूमने वालों के काटे चालान

लाकडाऊन के दौरान राज्य भर में सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्?र्यू लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 03:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 03:11 PM (IST)
शाम सात बजे के बाद घूमने वालों के काटे चालान
शाम सात बजे के बाद घूमने वालों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, अबोहर : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेशभर में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक क‌र्फ्यू लगाया गया है। डीसी के आदेशों पर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों से क‌र्फ्यू के नियमों का पालन करवाने में जुटा हुआ है। इसी के तहत पुलिस ने बुधवार शाम सात बजे के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान किए गए।

थाना प्रभारी चंद्र शेखर व उनकी टीम ने बस स्टैंड के निकट फायर बिग्रेड कार्यालय के पास नाकाबंदी कर अनेक वाहनों के चालान काटे। थाना प्रभारी ने कहा कि क‌र्फ्यू के नियमों का उल्लघंन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी दुकानदार व लोग शाम सात बजे के बाद घरों से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी