सुखबीर ने एमएलएम स्कूल को दिए 11 लाख रुपये

फिरोजपुर के एडिड एमएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 साल पूरे होने पर बुधवार को ग्रैंड जुबलीएशन प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:50 PM (IST)
सुखबीर ने एमएलएम स्कूल को दिए 11 लाख रुपये
सुखबीर ने एमएलएम स्कूल को दिए 11 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : फिरोजपुर के एडिड एमएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 साल पूरे होने पर बुधवार को ग्रैंड जुबलीएशन प्रोग्राम करवाया गया। इसमें फिरोजपुर के सांसद सुखबीर सिंह बादल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने बच्चों की तरफ से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा और भरोसा दिलाया कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। सांसद स्कूल को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है, जिससे स्कूल की लाइब्रेरी और साइंस ब्लाक के सुधार के लिए 5-5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और स्कूल में ठंडे पानी के वाटर कूलर पर 1 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों की तरफ से स्वागती गीत गाकर की गई। इसके बाद शबद गायन हुआ। स्कूल के प्रधान महेश गुप्ता ने स्कूल के इतिहास बारे जानकारी दी। फिर स्टेट पर एलईडी की माध्यम से स्कूल के सौ साल पूरे होने के सफर को बताया गया। इसके बाद राजस्थानी कल्चर को दर्शाता वेलकम डांस हुआ। छात्राओं की प्रस्तुति पर अतिथियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद योगा एक्शन सांग में बच्चों ने 28 योग और 108 मुद्राएं करके लोगों को चकित कर दिया। यही नहीं, स्कूल के विद्यार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी, पंजाब लोक नृत्य, देशभक्ति का गीत गाकर समां बांधा। अंत में भांगड़ा की जोरदार पेशकर ने सबको एक बार फिर से ताजगी का अहसास करवाया।

chat bot
आपका साथी