नेशनल खेलों के लिए फिरोजपुर स्कूल के छात्र रवाना

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर से स्कूल नेशनल खेलों के लिए एथलीटों को रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
नेशनल खेलों के लिए फिरोजपुर स्कूल के छात्र रवाना
नेशनल खेलों के लिए फिरोजपुर स्कूल के छात्र रवाना

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर की सुबह में प्रिसिपल जगदीपपाल सिंह की अध्यक्षता में लेक्चरर मनजीत सिंह ने समारोह करवाया इसमें स्कूल नेशनल खेलों के लिए एथलीटों को रवाना किया गया।

लैक्चरार मनजीत सिंह ने बताया कि संगरुर में 11 दिसंबर से शुरू होने जा रही नेशनल खेलों में इस स्कूल के दो एथलीट गुरविंद्र सिंह 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में व सुखजिंद्र सिंह 4 गुणा 100 रिले रेस व 5 किलोमीटर क्रास कंट्री में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे। इसके बाद प्रिसिपल जगदीप पाल सिंह ने स्कूल के सभी छात्रों व स्टाफ को उक्त छात्रों की उपलब्धियों संबंधी जानकारी दी और सहपाठी क्रियाओं का महत्व बताया और उनमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेलों में हिस्सा लेकर छात्रों को उच्च स्थान हासिल करके अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी और खेलों में हिस्सा लेने जा रहे एथलीटों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उक्त एथलीटों को 2000 व 1000 को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वाईस प्रिसिपल सुरिन्द्र कौर व समूह स्टाफ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी