शिवायल मंदिर में करवाई श्रीमद्भागवत कथा

शिवालय मंदिर जीरा में ब्रह्मालीन स्वामी स्वत प्रकाश पुरी की 65वीं पुण्य तिथि पर श्रीमद्भागवत कथा करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:13 AM (IST)
शिवायल मंदिर में करवाई श्रीमद्भागवत कथा
शिवायल मंदिर में करवाई श्रीमद्भागवत कथा

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : शिवालय मंदिर जीरा में ब्रह्मालीन स्वामी स्वत प्रकाश पुरी की 65वीं पुण्य तिथि पर श्रीमद्भागवत कथा करवाई जा रही है। स्वामी आत्मानंद पुरी ने प्रवचन किए कि संसार में हर युग में जब कभी पाप बढ़ा है, उसका अंत करने को भगवान अवतरित हुए हैं। भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण ब्रह्मा हैं और कंस रूप में पैदा हुए पाप का अंत करने और भक्तों के हृदय को आनंदित करने को ही उन्होंने अवतार लिया। श्रीराम के रूप में अवतार लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम का पाठ पढ़ाया। स्वामी जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण प्रेम भक्ति के भूखे है और जो भी भक्त उनकी भक्ति करता है वह उसपर अपनी अपार कृपा बनाए रखते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं भी आनंद से भरी हुई हैं और अपनी बाल लीलाओं में भी उन्होंने कई पापियों का उद्धार किया है।

chat bot
आपका साथी