एनएसएस कैंप में सफाई के साथ नशे के खिलाफ लोग किए जागरूक

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके में सात दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:05 AM (IST)
एनएसएस कैंप में सफाई के साथ नशे के खिलाफ लोग किए जागरूक
एनएसएस कैंप में सफाई के साथ नशे के खिलाफ लोग किए जागरूक

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके में सात दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया। इसमें 50 से अधिक वॉलंटियरो ने सरहदी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मुहिम के साथ नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। प्रिसिपल डॉ. सतिद्र सिंह ने बताया कि जिला सहायक डायरेक्टर जगजीत सिंह चाहल और लेक्चरर व सहायक कैंप कमांडेंट परमिदर सिंह सोढी की देखरेख में यह कैंप लगाया गया। इसके समापन समारोह में डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कमल ने कहा कि सरहदी क्षेत्र के में ऐसी जागरूकता मुहिम चलाना समय की जरूरत है। ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए 5000 रुपये सहायता दी। सुखविंदर सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान वॉलंटियारों ने गांव की फिरनी, प्राथमिक स्कूल, शहीदी स्मारक हुसैनीवाला और लिंक रोड की सफाई की। गांव में घर-घर जाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। डॉ. रकेश सहगल, मेजर अमरजीत सिंह, शहीद भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव मेमोरियल सोसायटी के प्रधान जसविंदर सिंह मुख्य मेहमान रहे। वॉलंटियरों ने अपने कैंप में कविताएं भी सुनाई। अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 13 वॉलंटियर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रितपाल सिंह, गीता रानी, राजेश कुमार, कुलवंत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमेल सिंह, दविंदर कुमार, बलजीत भुल्लर और जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी