वाट्सएप पर भेजें गंदगी की फोटो, करवाई जाएगी सफाई

प्रशासन की तरफ से शहर की साफ-सफाई को यकीनी बनाने के लिए वाट्सअप नंबर 99148 -06862 जारी किया गया है। शहर निवासी अपने आसपास पड़े कूड़े की फोटो समेत जगह का नाम इस नंबर वाट्सअप पर भेज सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:19 PM (IST)
वाट्सएप पर भेजें गंदगी की फोटो, करवाई जाएगी सफाई
वाट्सएप पर भेजें गंदगी की फोटो, करवाई जाएगी सफाई

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर :

प्रशासन की तरफ से शहर की साफ-सफाई को यकीनी बनाने के लिए वाट्सअप नंबर 99148 -06862 जारी किया गया है। शहर निवासी अपने आसपास पड़े कूड़े की फोटो समेत जगह का नाम इस नंबर वाट्सअप पर भेज सकते हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने दी। इस मुहिम की नोडल एजेंसी नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर होगी।

जिला उपायुक्त ने बताया सफाई मुहिम के अंतर्गत शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए यह नंबर जारी किया गया है। कार्यकारी अधिकारी सप्ताह मे छह दिन (सोमवार से शनिवार) तक इस नंबर पर सुबह नौ से शाम के पांच बजे भेजी जाने वाली कूड़े के ढेरों की फोटो को देखते सीमित समय में सफाई को यकीनी बनाया जाएगा। इसी तरह शाम 5बजे के बाद प्राप्त होने वाली कूड़े के ढेरों की फोटो को देखते अगले दिन सफाई यकीनी बनाई जाएगी।

इस दौरान एडीसी राजदीप कौर ने बताया कि नगर कौंसिल फिरोजपुर की टीमें और सुपरवाइजरों की तरफ से संबंधित स्थानों पर साफ सफाई को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सफाई मुहिम के अंतर्गत पार्कों और दूसरे पब्लिक स्थानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे आम लोगों को इस नंबर के बारे जागरूक किया जा सके।

इस मौके डिप्टी डायरेक्टर स्थानिक सरकारें फिरोजपुर डा. नयन, एसडीएम फिरोजपुर अमित गुप्ता, सहायक कमिश्नर रविदर सिंह अरोड़ा, कार्य साधक अफसर नगर कौंसिल परमिदर सिंह सुखीजा व सेनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी