हड़ताल में शहीद हुए कर्मचारियों की किया याद

19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान ठानकोट में शहीद हुए कर्मचारियों को याद करते हुए नार्दन रेलवे मैनस यूनियन व ऑल इंप्लाइज को-आर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर की ओर से नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन पंजाब की विभिन्न ब्राचों में झडे लहरा कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
हड़ताल में शहीद हुए कर्मचारियों की किया याद
हड़ताल में शहीद हुए कर्मचारियों की किया याद

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : 19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान ठानकोट में शहीद हुए कर्मचारियों को याद करते हुए नार्दन रेलवे मैनस यूनियन व ऑल इंप्लाइज को-आर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर की ओर से नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन पंजाब की विभिन्न ब्राचों में झडे लहरा कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सुभाष शर्मा, सुरिद्र सिंह, जनक राज, कृष्ण चंद जागोवालिया, सुनील कुमार, जगजीत सिंह, रमेश ठाकुर, विनोद कुमार, कुलवंत सिंह, सर्बजीत सिंह, बलविंद्र सिंह, रेशम सिंह, रविंद्र सिंह, रमेश शर्मा, रमेश कुमर आदि ने शहीदों को याद करते हुए सभी साथियों को शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी