गुरु की वाणी सुन संगत हुई निहाल

गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास पूरी अरमानपुरा आंसल में खालसा पंथ के स्थापना दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए जिस उपरांत आईं संगत के लिए खुले पंडाल में दीवान सजाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:01 PM (IST)
गुरु की वाणी सुन संगत हुई निहाल
गुरु की वाणी सुन संगत हुई निहाल

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर (वि): : गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास पूरी अरमानपुरा आंसल में खालसा पंथ के स्थापना दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए, जिस उपरांत आईं संगत के लिए खुले पंडाल में दीवान सजाए गए।

इस मौके आईं संगत को रागी, ढाडी और कथा वाचक जत्थों द्वारा मधुर वाणी का जाप करवाया गया और गुरु इतिहास सुनाकर गुरु साहिबान के दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस मौके गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवक संत बाबा भक्त मिलखा सिंह ने कथा कीर्तन करते कहा कि हमें साहिबे कमाल धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चल अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। उन्होंने संगत को अधिक से अधिक अमृत छक गुरु के साथ जुडऩा चाहिये और गुरू वाले बनने की अपील की।

बच्चों ने किया जपजी साहिब व हनुमान चालीसा का पाठ संस, अबोहर : फाजिल्का रोड स्थित श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर की ओर से वैसाखी का पावन पर्व आनलाइन मनाया गया, जिसके तहत स्कूल के बच्चों को जपजी साहिब का पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। प्रिसिपल किरण तिन्ना ने बताया कि इस दिन का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। इसी दिन 1699 में श्री गुरु गोविद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना करके पांच प्यारों को अमृत छकाया और खुद भी अमृत छका था। स्कूल के प्रधान धनपत सियाग, उपप्रधान सीताराम शर्मा व मैनेजर विक्रम गर्ग ने अध्यापक और बच्चों को नववर्ष की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी