राजनाथ ने दी पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने की नसीहत

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से हम लगातार बेहतर संबंध बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह बदलने को तैयार नहीं है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Oct 2017 08:32 PM (IST)
राजनाथ ने दी पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने की नसीहत
राजनाथ ने दी पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने की नसीहत

जेएनएन, हुसैनीवाला (फिरोजपुर)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हम अपना पड़ोसी नहीं बदल सकते। पड़ोसी से हमने लगातार बेहतर संबंध बनाने की कोशिश की है और कर भी रहे हैं, लेकिन फिर भी वह बदलने को तैयार नहीं। वे मंगलवार को हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के लिए दर्शक दीर्घा का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

गृहमंत्री 16.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी दर्शक दीर्घा को लोगों को समर्पित करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के सम्मेलन में कहा कि सीमांत क्षेत्रों से पलायन न हो, यह बीएसएफ के जवानों को ही सुनिश्चित करना होगा। बतौर गृहमंत्री पहली बार बॉर्डर पर पहुंचे राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी थे। दोनों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद कैप्टन ने हुसैनीवाला में टूरिज्म कांप्लेक्स बीएसएफ व पंजाब सरकार के सहयोग से बनाए जाने की घोषणा करते हुए सरकार द्वारा एक करोड़ दिए जाने का ऐलान भी किया।

बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा सीमा प्रहरी बल

गृहमंत्री ने जवानों के सम्मेलन में कहा कि जब वह गृहमंत्री बने तो उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि बीएसएफ जवानों का सालों-साल प्रमोशन नहीं होता। एक साल के अंदर उन्होंने 34 हजार जवानों को हेड कांस्टेबल के रूप में प्रमोट किया। उन्होंने बीएसएफ को दुनिया का सबसे बड़ा सीमा प्रहरी बल बताया जो कि बांग्लादेश व पाकिस्तान सीमा पर देश की रक्षा में खड़ा है। बोले, अद्र्धसैनिक बलों के शहीद होने वाले जवानों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता मिले, इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों एक एप लांच किया। इसके बाद अब तक 20 से 22 करोड़ रुपये देशवासी दान कर चुके हैं।

105 बटालियन के बड़े खाने के लिए दिए दो-दो लाख

हुसैनीवाला की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही बीएसएफ की 105 बटालियन के आगामी दिनों में होने वाला बड़ा खाना के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी तरफ से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। कैप्टन ने इस दौरान फिरोजपुर में बतौर सेना में 1964 की तैनाती और 1965 के युद्ध की गाथा भी जवानों को बताई। गृहमंत्री ने भी कहा कि वह हुसैनीवाला में दूसरी बार आए हैं, पहली बार वह संगठन में रहते हुए आए थे।

यह भी पढ़ेंः हुसैनीवाला बार्डर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संग्रहालय देख हुए रोमांचित

chat bot
आपका साथी