रेलवे में यूनियन चुनाव का बिगुल बजा, बिना पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे मतदान

रेलवे की सभी यूनियनों की तरफ से अपने-अपने स्तर पर मुलाजिमों को साथ जोड़ने का काम शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 09:50 PM (IST)
रेलवे में यूनियन चुनाव का बिगुल बजा, बिना पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे मतदान
रेलवे में यूनियन चुनाव का बिगुल बजा, बिना पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे यूनियन सिक्रेट पैलेट इलेक्शन 2019 का बिगुल बजा दिया गया है। रेलवे की सभी यूनियनों की तरफ से अपने-अपने स्तर पर मुलाजिमों को साथ जोड़ने का काम शुरू हो गया। इसके साथ मतदान के लिए अभी तक तैयारियां शुरू करते हुए रेल कर्मियों को अपनी यूनियन के लिए वोट करने के लिए प्रेरित किया जाने लगा है। चुनाव के लिए अगस्त माह की 28-29 तारीख प्रस्तावित रखी गई है। इसके साथ ही नार्दर्न रेलवे फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से अधिकारिक तौर पर लेटर जारी कर किया गया है, जिसमें रेल कर्मचारियों को मतदान करने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य बताया गया है।

रेलवे बोर्ड की तरफ से लेटर नंबर 2019 ई (एलआर) 3-एसबीई/1 न्यू दिल्ली 26 जून 2016 जारी किया गया था, जिसमें यह साफ लिखा गया है कि मतदान के लिए रेल कर्मियों को अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा। तभी वे मतदान कर सकेंगे अन्यथा उन्हें वोट करने से वंचित रहना पड़ सकता है और पहचान पत्र के तौर पर सिर्फ रेलवे में ड्यूटी करने के लिए जो पहचान पत्र रेलवे विभाग की तरफ से जारी किया गया है सिर्फ वहीं मान्य होगा। अन्य किसी भी पहचान पत्र के साथ मतदान करने के अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही लेटर में यह भी साफ कर दिया गया है, जिन रेल मुलाजिमों के पहचान पत्र नहीं बने है वे चुनाव से पहले अपने पहचान पत्र संबंधित रेल विभाग से बनवा सकते है ताकि उन्हें चुनाव वाले दिन मतदान करने में परेशानी न उठानी पड़ी। मौजूदा समय में रेलवे में नार्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन (एनआरएमयू), उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) और उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) अस्तित्व में है। इनके नेताओं की तरफ से बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी