वेतन न मिलने पर मुलाजिमों ने जताया रोष

कर्मचारियों के रुके वेतन के विरोध में कैनाल कालोनी फिरोजपुर में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
वेतन न मिलने पर मुलाजिमों ने जताया रोष
वेतन न मिलने पर मुलाजिमों ने जताया रोष

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : संयुक्त मुलाजिम मंच पंजाब एवं मिनिस्टीरियल यूनियन ने कर्मचारियों के रुके वेतन के विरोध में कैनाल कालोनी फिरोजपुर में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना दिया और नारेबाजी की। कर्मचारी नेता जशमीत सिंह शैंडी, तेजिंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह बाहीया, गब्बर सिंह, विनोद शर्मा, प्रदीप सिंह, अश्वनी कुमार, मनजीत ग्रोवर, कुलवंत सिंह, जरनैल सिंह, महिन्द्र सिंह, संजीव बजाज, संदीप कुमार, अजैब सिंह आदि ने कहा कि सरकार की तरफ से 11वें महीने की विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की वेतन रिलीज नहीं की गई है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से अपनी वेतन रिलीज करवाने को लेकर कर्मचारी शांतमयी ढंग से प्रदर्शन कर रहे है, यदि सरकार ने जल्द कर्मचारियों की वेतन रिलीज नहीं की तो वह अपना संघर्ष तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी