प्रिसिपल धमीजा बने पीएचडी चैंबर के सदस्य

फाजिल्का में नेशनल एवं इंटरनेशनल क्रिकेट मैच करवा चुके फाजिल्का के रहने वाले व माता साहिब कौर सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल गुरुहरसहाय में पिछले 8 साल से प्रिसिपल पद पर कार्यरत पंकज धमीजा को पीएचडी चैंबर (पंजाब चैप्टर एजुकेशन) का सदस्य नियुक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 09:53 PM (IST)
प्रिसिपल धमीजा बने पीएचडी चैंबर के सदस्य
प्रिसिपल धमीजा बने पीएचडी चैंबर के सदस्य

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय : फाजिल्का में नेशनल एवं इंटरनेशनल क्रिकेट मैच करवा चुके फाजिल्का के रहने वाले व माता साहिब कौर सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल, गुरुहरसहाय में पिछले 8 साल से प्रिसिपल पद पर कार्यरत पंकज धमीजा को पीएचडी चैंबर (पंजाब चैप्टर एजुकेशन) का सदस्य नियुक्त किया गया। पीएचडी चैंबर के चैयरमैन करण गिल्होत्रा व एडिशनल डायरेक्टर प्रदीप रतन ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर की।

इस दौरान प्रिसिपल धमीजा ने पीएचडी चैंबर (पंजाब चैप्टर) के चेयरमैन करण गिल्होत्रा तथा डायरेक्टर प्रदीप रतन का धन्यावाद करते हुए विश्वास दिलवाया कि चैंबर ने जो जिम्मेवारी दी है, उसे तनदेही से निभाएंगे। इस नियुक्ति पर माता साहिब कौर सीनियर सैकेडंरी पब्लिक स्कूल के पूरे स्टाफ और मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य महीपाल सिंह, कमलपाल सिंह, हरबीर सिंह, गुरिदर सिंह, सिमरन ने आभार जताते हुए खुशी प्रकट की।

पटेल कुमार अरोड़ा विकास मंच के संरक्षक नियुक्त संवाद सहयोगी, अबोहर : समाजसेवी पटेल कुमार घुल्ला को अरोड़ा विकास मंच की ओर से शुक्रवार को हुई बैठक में मंच का सरंक्षक नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पटेल कुमार घुल्ला ने अरोड़ा विकास मंच के अध्यक्ष गगन चुघ एवं तमाम पदाधिकारीयों सहित अरोड़वंश समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच की ओर से उन्हें जो बड़ी जिम्मेवारी दी गई है उसे वे पूरी मेहनत लग्न एवं निष्ठा से निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अरोड़वंश समाज को एकजुट कर आपसी भाईचारे को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके इलावा प्रमुखता के साथ अरोड़वंश समाज से जुड़े जरूरतमंद परिवारों के उत्थान एवं कल्याण के कार्य किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी