प्रिसिपल व मुख्यध्यापकों ने दो स्कूलों का चार्ज संभालने से किया इंकार

दूरदराज स्थानों पर काम करते बहुत से प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों के अनुसार उनके तबादले खाली स्थानों पर किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 09:46 PM (IST)
प्रिसिपल व मुख्यध्यापकों ने दो स्कूलों का चार्ज संभालने से किया इंकार
प्रिसिपल व मुख्यध्यापकों ने दो स्कूलों का चार्ज संभालने से किया इंकार

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : शिक्षा मंत्री पंजाब की अनुमति के अनुसार शिक्षा सचिव पंजाब सरकार द्वारा दूरदराज स्थानों पर काम करते बहुत से प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों के अनुसार उनके तबादले खाली स्थानों पर किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार संबंधित प्रिंसिपल व मुख्याध्यापक को अपने पिछले स्कूल में सप्ताह के पहले तीन दिन और नए स्कूल में सप्ताह अगले तीन दिन हाजिर रहने के आदेश दिए गए हैं, जिसके कारण सबंधित प्रिसिपल व मुख्यध्यापकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान सुरेंद्र पुआरी, सीनियर उपप्रधान प्रेम चावला, वित्त सचिव नवीन सचदेवा, प्रदेश महासचिव बलकार सिंह वल्टोहा तथा कार्यकारी सदस्य टहल सिंह सराभा ने पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिगला को ईमेल द्वारा मांग पत्र भेजकर उनके ध्यान में लाया गया है कि संबंधित प्रिसिपल व मुख्य अध्यापकों को दो स्कूलों का चार्ज संभालने के साथ मौजूदा कोरोना महामारी के संकट दौरान स्कूल में चलते विकास कार्यों की देखभाल करने, अलग-अलग कामों की चेक द्वारा भुगतान करने, अध्यापकों के साथ संबंधित मसलों का निपटारा करने तथा विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई का लगातार मूल्यांकन करने आदि मे मुश्किलें पेश आ रही हैं।

कोरोना महामारी के चलते अध्यापक नेताओं ने पंजाब के शिक्षा मंत्री से मांग की है कि स्कूल मुख्य अध्यापकों के तबादले करते समय दो स्कूलों का चार्ज देने के लिए लगाई गई शर्त तुरंत हटाई जाए। इसके स्थान पर जिले में मजबूत नजदीकी जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी शिक्षा) को दिया जाए।

chat bot
आपका साथी