पुलिस की नजर हुई कमजोर, नहीं दिख चाइना डोर बिक्री

बंसत पंचमी के लिए युवाओं बचों यहां तक की बड़े बुजुर्गों में क्रेज हद से ज्यादा देखने को मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 11:51 PM (IST)
पुलिस की नजर हुई कमजोर, नहीं दिख चाइना डोर बिक्री
पुलिस की नजर हुई कमजोर, नहीं दिख चाइना डोर बिक्री

जतिन्द्र पिकल, फिरोजपुर : बंसत पंचमी के लिए युवाओं, बच्चों यहां तक की बड़े बुजुर्गों में क्रेज हद से ज्यादा देखने को मिलता है। इसके तहत पंतगबाजी के दीवाने पहले से ही डोर व पंतगों की खरीदो-फरोख्त में लग जाते है। वहीं, ड्रेगन डोर के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो चुका है। जागरण की तरफ से छेड़े गए इस अभियान को हर वर्ग द्वारा सराहा जा रहा है व इसके लिए पुलिस पर जनता की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है कि वह इस डोर की बिक्री पर अंकुश लगाए, लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस के हाथ चाइना डोर के गट्टू और चाइना डोर बेचने वालों से अब भी खाली है। भले ही इस बारे में पुलिस के कुछेक अधिकारी इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन इस पर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। चाइना डोर का धंधा करने वाले बैखोफ चाइना डोर के गट्टू बेचकर कमाई कर रहे है। वहीं पर पुलिस इससे बेखबर है। जिसका परिणाम सबके सामने है कि बिना किसी हिचकिचाहट के चाइना डोर की बिक्री जारी है। देखने वाली बात यह है कि चाइना डोर आ भी रही है और लगातार बिक भी रही है।

क्या कहते है डीएसपी सिटी

चाइना डोर की बिक्री को लेकर डीएसपी सिटी गुरदीप सिंह ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को कह दिया है कि किसी भी तरह से चाइना डोर बेचने वालों पर नकेल कसी जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए रोजाना चेकिग की जा रही है खासतौर पर जिन लोगों पर चाइना डोर की बिक्री को लेकर मामले दर्ज हुए हैं उन पर नजर रखी जा रही है। रोजाना चेकिग के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ फिर भी खाली होने के सवाल पर उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

chat bot
आपका साथी