डीसी दफ्तर के पास खुले शराब ठेके का विरोध

शहीदों के शहर में नियमो को ताक पर रखकर सड़कों के किनारे पर खोखानुमा शराब के ठेके खुलना चुनावी सीजन में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:32 PM (IST)
डीसी दफ्तर के पास खुले शराब ठेके का विरोध
डीसी दफ्तर के पास खुले शराब ठेके का विरोध

तरूण जैन/नरेश कुमार, फिरोजपुर : शहीदों के शहर में नियमो को ताक पर रखकर सड़कों के किनारे पर खोखानुमा शराब के ठेके खुलना चुनावी सीजन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी शहरियो को इन ठेकों से निजात दिलवाने का दावा ठोक रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के साथ व नामदेव चौंक पर खुला शराब का ठेका इन दिनो चुनाव आयोग की नजर में आ गया है और आबकारी विभाग से इसकी जानकारी मांगी गई है।

यह ठेके ट्रालियो में छत बनाकर फिट किए गए है और इसमें एयर कंडिशनर सहित अन्य उपकरण लगाकर देर रात तक शराब बेची जा रही है। जानकार बताते हैं कि यह ठेके राजनीतिक शह पर स्थापित किए गए थे। आप की सरकार में बंद किए जाएंगे ठेके : भुल्लर

-आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रणवीर सिंह भुल्लर ने कहा कि आप की सरकार आने पर जिले को नशा मुक्त किया जाएगा और शहर में खुले अवैध शराब के ठेको को बंद करवाने के अलावा लोगो को सुरक्षित प्रशासन मुहैया करवाया जाएगा। ।

कांग्रेस के शासन में बढ़ रहा नशा : वोहरा

अकाली दल के प्रत्याशी रोहित उर्फ मोंटू वोहरा ने कहा कि सत्ताधारी सरकार के शासन में ही डिप्टी कमिश्नर दफ्तर तथा नामदेव चौक पर नजायज रूप से ठेके सड़क किनारे खोल दिए गए। आयोग दे ध्यान : राणा सोढी

भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि भाजपा की सरकार आने शहर में नशे के अड्डे बंद करवाने के अलावा भयमुक्त प्रशासन मुहैया करवाया। अगर शहर में अवैध ठेके व ब्रांच खुली है तो चुनाव आयोग को इसे बंद करवाने पर ध्यान देना चाहिए।

जायज हैं दोनों ठेके : भंडारी

आबकारी अधिकारी उमेश भंडारी ने कहा कि डीसी कार्यालय तथा नामदेव चौक पर खुले दोनों ठेके जायज है। हमने ठेकेदार को जगह की लोकेशन बतानी होती है, ठेकेदार किस जगह पर लगाकर लीकर बेचता है, यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है। हमारा बजट 100 करोड़ रुपए होता है और हमने तो सिर्फ रेवेन्यू पूरा करना है।

chat bot
आपका साथी