देव समाज कालेज में मैथ विभाग ने ई-वर्कशाप करवाई

देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर में प्रिसिपल डा. रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में निरंतर तरक्की के रास्ता पर अग्रसर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:59 PM (IST)
देव समाज कालेज में मैथ विभाग ने ई-वर्कशाप करवाई
देव समाज कालेज में मैथ विभाग ने ई-वर्कशाप करवाई

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर में प्रिसिपल डा. रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में निरंतर तरक्की के रास्ता पर अग्रसर है। इसी कड़ी के अंतर्गत 10 अप्रैल को मैथ विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका विषय 'इंटरोडक्शन टू मैटलैब' जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डा. सतवीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रानिकस एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग विभाग, आईके गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला शामिल हुए। उन्होंने अपने विषय में मैटलैब साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। डा. सतवीर सिंह ने इस साफ्टवेयर को रिसर्च के कामों में उपयोग करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब बढि़या तरीके से दिए। वर्कशाप में देश के अलग -अलग क्षेत्रों से लगभग 390 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस ई -वर्कशाप में डा. निशांत जुनेजा ने प्रबंधक और प्रो. संजय गुप्ता ने संचालक की भूमिका निभाई। इस मौके पर कालेज प्रिसिपल डा. रमनीता शारदा ने कहा कि इस तरह की ज्ञानवान वर्कशाप का आयोजन निरंतर होना चाहिए। इसके साथ विद्यार्थियों को मैटलैब जैसे विभिन्न साफ्टवेयर की ज्ञान भरपूर जानकारी हासिल होती है। इसके साथ ही उन्होंने डा. निशांत जुनेजा, प्रमुख, मैथ डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट के बाकी अध्यापकों को सफल आयोजन और मुबारकबाद दी। इस दौरान निर्मल सिंह ढिल्लों, देव समाज कालेज फार वूमेन ने विभाग को अपनी, शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी