धोखे से गैर मंजूरशुदा शेलर में बनाया था पार्टनर

साठ लाख रुपये की ठगी का शिकार चमकौर सिंह आरोपितों के झासे में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
धोखे से गैर मंजूरशुदा शेलर में बनाया था पार्टनर
धोखे से गैर मंजूरशुदा शेलर में बनाया था पार्टनर

अमनदीप सिंह, फिरोजपुर : साठ लाख रुपये की ठगी का शिकार चमकौर सिंह आरोपितों के झासे में आ गया। आरोपितों में से डीलर सुच्चा सिंह ने चमकौर की पहचान आरोपितों के साथ करवाई थी और गुमराह करते हुए धोखे से गैर मंजूरशुदा शेलर में ही पार्टनर बनाया था। फिर आरोपितों ने चमकौर को कहा कि वे बैंक के डिफाल्टर हो गए है। इसलिए पैसों की मदद करे। इस तरह आरोपितों ने थोड़े-थोड़े करके 60 लाख रुपये ले लिए थे। इस बात का पता चलने पर चमकौर सिंह सदमे में आ गया और आत्महत्या कर ली। चमकौर अपने पीछे दो बच्चे पत्नी और परिवार छोड़ गया है।

----

पाच एकड़ जमीन भी बेची डाली चमकौर सिंह ने आरोपितों के झासे में आकर अपनी पाच एकड़ जमीन भी बेच डाली थी, जोकि उसकी आजीविका का साधन था। चमकौर मूलरूप से खेतीबाड़ी करता था। उसने आरोपितों से बार-बार पैसे मागे लेकिन उसे पैसे नहीं मिले। जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था और एक अगस्त को घर में रखी जहरीली दवा निगल ली, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया। जहा इलाज के दौरान आठ अगस्त को चमकौर सिंह ने दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी