भूषण जैन बने जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन

लुधियाना अंतरराष्ट्रीय संस्था जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल हाउस की बैठक जैन स्थानक ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 07:00 AM (IST)
भूषण जैन बने जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन
भूषण जैन बने जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन

संस, लुधियाना (वि.)

अंतरराष्ट्रीय संस्था जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल हाउस की बैठक जैन स्थानक सिविल लाइंस में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ महामंत्र नवकार के सामूहिक उच्चारण से शुरू किया गया।

मंत्री तरूण जैन ने सभी का अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष कमल जैन ने वार्षिक हिसाब किताब सभी के सामने रखा। जीतो लुधियाना चैप्टर के वाईस चेयरमैन राजीव जैन ने कहा संविधान में कुछ संशोधन करने का सुझाव रखा, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया। चैप्टर चैयरमैन कोमल कुमार जैन ने नया चैयरमैन चुनने का सुझाव के साथ-साथ उद्योगपति समाज में अच्छा अनुभव रखने वाले भूषन जैन वल्लभ फ्रैबरिक को चेयरमैन नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर भूषण जैन ने कोमल कुमार जैन एवं पिछली समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने पिछले वर्षो में जीतो के पांव जमाने को काम किया है। अब इसे आप सभी के सहयोग से पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़ना है। साथ ही उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाजसेवी कार्यो में भी सदस्यों से बढ़चढ़ कर भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर रमेश जैन, कुशल जैन, अमित जैन, राकेश जैन, महेश जैन, गौरव जैन, संजीव शाह, मनोज जैन, नरेश जैन शारु, संजय जैन, राजेश जैन, सुभाष जैन सीए, चंद्रेश जैन, नरेंद्र जैन, राकेश जैन, अशोक जैन, नीरज जैन, आजाद जैन, गुलशन जैन, सुशील जैन, सुरेश जैन, रजनीश जैन, मुनीष जैन, सुरिंदर जैन कांलेप्क्स, संदीप जैन, अशोक जैन, संजीव जैन चमन, डॉ. संजय जैन, डॉ. संदीप जैन, भविक जैन, क्रांति जैन, सुधीर जैन, राजीव जैन आदि अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी