ऐतिहासिक डांडी यात्रा मेमोरियल का किया उद्घाटन

आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से शुरू की गई ऐतिहासिक डांडी यात्रा मेमोरियल की दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल में स्थापना की गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:38 PM (IST)
ऐतिहासिक डांडी यात्रा मेमोरियल का किया उद्घाटन
ऐतिहासिक डांडी यात्रा मेमोरियल का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से शुरू की गई ऐतिहासिक डांडी यात्रा मेमोरियल की दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल में स्थापना की गई। सात इंफैंट्री डिविजन के जीओसी संदीप सिंह ने मेमोरियल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी जीओसी विगनेश महंती, ब्रिगेडियर आरके सिंह, ब्रिगेडियर आशीष खुराना, ब्रिगेडियर अनुज जैन, कर्नल प्रीतइंद्र सिंह, कर्नल इबनदीप सिंह, कर्नल संदीप सिंह, विग कमांडर सुखवंत सिंह, डा. कमल बागी, डा. शील सेठी, रेडक्रास सचिव अशोक बहल सहित अन्य अधिकारी, डाक्टर, वकील, इंजीनियर सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने की।

इस गोल्फ रेंज में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी कोच नियुक्त किए गए है। डायरेक्टर एडमिन रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर ने बताया कि शहीदों के शहर में महात्मा गांधी की याद को दर्शाता यह पहला ऐसा मेमोरियल है। महात्मा गांधी के 152वें जन्म दिवस व डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की प्लाटिनम जुबली के उपलक्ष्य में यह महोत्सव आयोजित किया गया है। सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक रूप से पिछड़े जिले का नाम शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर चमकाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इस अवसर पर डा. सतिद्र सिंह, डा. केसी अरोड़ा, मनोज आर्य, दीपक शर्मा, विपुल नारंग, डा. सौरभ ढल्ल, डिप्टी प्रिसिपल अनूप शर्मा, वीपी डा. सैलिन, प्रिसिपल मनीश पंवार, प्रिसिपल सुमन कालरा, डिप्टी प्रिसिपल मनीश बांगा, प्रिसिपल डा. रमनिता शारदा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

माता साहिब कौर स्कूल में डिजीटल लाइब्रेरी का आगाज संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): गुरुहरसहाय के माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डिजीटल डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की गई, जिसमें शिक्षा से जुड़ी करीब 1000 किताबें, कहानी की किताबें, इतिहास की किताबें, साहित्य की किताबें, महान लोगों की आत्मकथा इत्यादि उपलब्ध कराई गईं। इसी के साथ छठी से बारहवीं कक्षा के एनसीआरटी सभी विषयों पर डिजीटल पुस्तकें प्रदान की गईं ।

इस दौरान बच्चों को डा. पंकज धमीजा, स्कूल प्रधानाचार्य, सदस्य स्कूल प्रबंधन कमेटी महिपाल सिंह, कमलपाल सिंह, हरबीर सिंह, गुरिदर सिंह और मोहित कुमार, अभय बजाज, पवनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, रमनदीप सहिगल, साजन पुग्गल और सभी स्टाफ ने छात्रों से इस डिजिटल लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग करने और अपने भविष्य को उज्जवल करने की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी