सात माह में163 छापेमारी, 406 गिरफ्तार

अवैध शराब के उत्पादन और तस्करी करने वालों पर शिकंजा कंसते हुए आबकारी व पुलिस विभाग ने मिलकर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों विभागों ने सात माह में 312 एफआइआर दर्ज की हैं और 406 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकाने से बरामद 1031013 लीटर लाहन और 19357 लीटर अवैध शराब समेत 42 चालू शराब की भट्ठियां व अवैध बर्तन नष्ट किए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 09:41 PM (IST)
सात माह में163 छापेमारी, 406 गिरफ्तार
सात माह में163 छापेमारी, 406 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : अवैध शराब के उत्पादन और तस्करी करने वालों पर शिकंजा कंसते हुए आबकारी व पुलिस विभाग ने मिलकर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों विभागों ने सात माह में 312 एफआइआर दर्ज की हैं और 406 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकाने से बरामद 10,31,013 लीटर लाहन और 19,357 लीटर अवैध शराब समेत 42 चालू शराब की भट्ठियां, व अवैध बर्तन नष्ट किए है।

पुलिस अधीक्षक मुख्तियार राय और आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जेएस बराड़ ने बताया कि दोनों विभागों की तरफ से संयुक्त प्रयासों के चलते जनवरी से लेकर अब तक अवैध शराब पकड़ने के लिए सैकड़ों छापेमारियां की गई हैं। अब तक 312 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है और 406 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारियों में 1,97,653 लीटर लाहन और 6383 लीटर अवैध शराब को बरामद करके नष्ट की व 13,567 लीटर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले नाजायज शराब जब्त की। इसके साथ ही 13 से ज्यादा भट्ठियों और बर्तनों को नष्ट किया। आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जेएस बराड़ ने बताया कि पिछले सात महीने में 163 से ज्यादा छापेमारियां की। 8,33,360 लीटर लाहन और 12,974 लीटर अवैध शराब जब्त की। नाकाबंदी और छापेमारी के दौरान 15,386 बोतल दूसरे राज्यों से आने वाली नाजायज शराब की खेप बरामद की गई है और 29 बर्तनों व चालू भट्ठियों को नष्ट किया।

chat bot
आपका साथी