अध्यापकों की मांगों को लेकर बठिडा में रोष रैली आज

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्ज यूनियन पंजाब की आनलाइन मीटिग प्रदेश प्रधान की अगुआई में धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 11:15 PM (IST)
अध्यापकों की मांगों को लेकर बठिडा में रोष रैली आज
अध्यापकों की मांगों को लेकर बठिडा में रोष रैली आज

संवाद सूत्र जीरा (फिरोजपुर) :

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्ज यूनियन पंजाब की आनलाइन मीटिग प्रदेश प्रधान सुरिदर कुमार पुआरी की प्रधानगी में हुई। मीटिंग में संयुक्त तौर पर फैसला लिया गया कि पंजाब यूटी मुलाजिम तथा पेंशनर संयुक्त फ्रंट 25 मार्च को डीसी बठिंडा के दफ्तर के सामने मुलाजिमों, पेंशनरों तथा अध्यापकों द्वारा की जा रही संयुक्त जोनल रोष रैली में अध्यापक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर यूनियन के नेता प्रेम चावला, बलकार सिंह वल्टोहा, अमरजीत महमी तथा नवीन कुमार सचदेवा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों का बकाया पड़े डीए तथा पे कमीशन की रिपोर्ट देने से पंजाब सरकार लगातार आनाकानी कर रही है तथा न ही पंजाब सरकार ने अभी तक कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया है। जत्थेबंदी के नेता टहल सिंह सराभा, कारज सिंह कैरो, मेगेंद्र सिंह, सुरिदरपाल सिंह ढिल्लों, तथा गुरप्रीत सिंह ने बताया कि संयुक्त अध्यापक मोर्चा द्वारा अध्यापकों के अलग अलग मसलों सम्बन्धी 4 अप्रैल को जालंधर में की जा रही प्रदेश कन्वेंशन में यूनियन अपने बनते कोटे के अनुसार शामिल करेगी।

इस मीटिग में अध्यापक नेता जिदर पायलट, राकेश कुमार, जसविदर सिंह मोगा, भूपिदर सिंह सेखों, अशोक कौशल, बाज सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह तथा वीना जम्मू आदि उपस्थित थे।

उधर, पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन आबकारी व कर विभाग फिरोजपुर के समूह कर्मचारियों ने प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला प्रधान अरुण सचदेवा की अध्यक्षता में काले बिल्ले लगाकर आबकारी एवं कर विभाग के कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह सोढी डिवीजन प्रधान, बिक्रम सिंह डिवीजन जिला जनरल सचिव, संजीव कौड़ा जिला प्रेस सचिव, नछतर सिंह सीनियर उप प्रधान, दिलबाग सिंह चेयरमैन, बलराम सिंह प्रधान सीपीएफ, हरविन्द्र सिंह वितर सचिव, सुखविन्द्र सिंह उप वित सचिव, हरविन्द्र सिंह उप प्रेस सचिव, सुखदेव सिंह, राज कुमार, मेजर सिंह, पवनदीप कौर प्रधान महिला विग,

अमनदीप कौर उप प्रधान, हरप्रीत कौर, मोनू कपूर, जसबीर सिंह, वरिन्द्र

सिंह, दविन्द्र कुमार, लखविन्द्र सिंह, सचिन, रमन, विदूषी, बलविन्द्र

कौर, गुरप्रीत कौर, सुमन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी