छह माह से नहीं मिला वेतन, जंगलात कर्मी 14 को देंगे धरना

जंगलात विभाग फिरोजपुर में काम करते कर्मियों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 12:03 AM (IST)
छह माह से नहीं मिला वेतन, जंगलात कर्मी 14 को देंगे धरना
छह माह से नहीं मिला वेतन, जंगलात कर्मी 14 को देंगे धरना

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जंगलात विभाग फिरोजपुर में काम करते कर्मियों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है। इससे गुस्साए कर्मचारी 14 नवंबर को रेंज दफ्तर सामने धरना देंगे।

पीडब्ल्यूडी फील्ड और वर्कशॉप वर्कर यूनियन की मीटिग ब्रांच प्रधान बलबीर सिंह गोखीवाला की अध्यक्षता में किले वाला पार्क फिरोजपुर में हुई। मीटिग में फिरोजपुर वन रेंज के अलग-अलग ब्लाकों से वर्करों ने हिस्सा लिया। मीटिग में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए मलकीत सिंह साहनके ने बताया कि रेंज दफ्तर फिरोजपुर में काम करते वर्करों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं दी जा रही, जिस कारण वर्करों में भारी रोष पाया जा रहा है। वर्करों ने कहा कि कर्मचारियों की सीनियोरिटी नहीं नहीं बनाईं जा रही, वर्करों के शिनाख्ती कार्ड बनाने, फील्ड वर्करों को फस्ट एड् का समान देने आदि मांगों संबंधी संगठन की तरफ से कई बार रेंज अफसर फिरोजपुर को मिला गया, परन्तु वर्करों की वेतन और मांगों का कोई हल नहीं किया गया, जिसके चलते कर्मचारियों ने फैसला किया कि यदि वर्करों को वेतन और वर्करंों की मांगों का जल्दी हल न किया किया गया तो संगठन 14 नवंबर को धरना देगा। ्रइस दौरान किशन सिंह, मलकीत सिंह हबीबके, अमर सिंह, करनैल सिंह, फुम्मण सिंह, मुख्तयार सिंह, हरजिंद्र सिंह, गुरबचन सिंह, गजन सिंह, गुरदीप सिक्ख, काला सिंह, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी