फिरोजपुर में लोगों ने रोड जाम कर किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों के मारे जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद भी चालक को गिरफ्तार नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:58 PM (IST)
फिरोजपुर में लोगों ने रोड जाम कर किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
फिरोजपुर में लोगों ने रोड जाम कर किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर फिरोजपुर-मोगा राष्ट्रीय मार्ग पर गांव हकूमत सिंह वाला नजदीक सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों के मारे जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद भी चालक को गिरफ्तार न करने के विरोध में सड़क जाम कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने और इंसाफ न मिलने पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन और हलका विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस मौके बातचीत करते पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कर इनोवा गाड़ी चालक गांव कोटक रोड़ का मौजूदा सरपंच है और उसकी हलका विधायक के साथ नजदीकियां होने के कारण पुलिस उसे मामला दर्ज होने के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं कर रही। इस संबंधी जब थाना खल्लखुर्द के सब-इंस्पेक्टर लाल सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उक्त आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और आरोपित को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उधर, इस मामले संबंधी जब हलका विधायक सतकार कौर गहरी के पति जसमेल सिंह लाडी गहरी के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनको सड़क हादसे में मारे गए व्यक्तियों के पारिवारिक सदस्यों के साथ पूरी हमदर्दी है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे मौके का सरपंच हो या कोई भी व्यक्ति हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी