24 घंटे में फिरोजपुर में 35 एमएम बरसे बादल

फिरोजपुर : सोमवार को दोपहर तक आसमान में छाए काले बादल लोगों को भारी बारिश के अंदेशे से डराते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST)
24 घंटे में फिरोजपुर में 35 एमएम बरसे बादल
24 घंटे में फिरोजपुर में 35 एमएम बरसे बादल

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : सोमवार को दोपहर तक आसमान में छाए काले बादल लोगों को भारी बारिश के अंदेशे से डराते रहे। सुबह के समय जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। दिन में बारिश होने की कहीं से कोई सूचना नहीं है। रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक जिले में 35 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच सोमवार का दिन फिरोजपुर वासियों के लिए राहत भरा रहा। सुबह से दोपहर तक आसमान में काले-काले बादल छाए रहे जो लोगों को भारी बारिश का अंदेशा जता रहा, बादलों ने सबसे ज्यादा किसानों की बेचैनी बढ़ाई हुई थी, हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार को हुई बारिश के चलते शहर में अब भी कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हुआ, बारिश का पानी जमा होने को देखते हुए मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की आशंका हो गई है। डीसी बल¨वदर ¨सह धालीवाल ने बताया कि जिले में बारिश के कारण किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है, और सतलुज दरिया में भी बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं है।

chat bot
आपका साथी