माई भागों स्कीम के तहत 65 छात्राओं को बांटी साइकिलें

पंजाब सरकार की तरफ से लड़कियों को शिक्षा प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ चलाई जा रही माई भागों विद्या स्कीम के अंतर्गत आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदे हाशम फिरोजपुर में विधायक हलका देहाती सतकार कौर गहरी की तरफ से उनके पति एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:34 AM (IST)
माई भागों स्कीम के तहत 65 छात्राओं को बांटी साइकिलें
माई भागों स्कीम के तहत 65 छात्राओं को बांटी साइकिलें

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पंजाब सरकार की तरफ से लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही माई भागो विद्या स्कीम के तहत शुक्रवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदे हाशम फिरोजपुर में विधायक हलका देहाती सतकार कौर गहरी की तरफ से उनके पति एवं कांग्रेस नेता जसमेल ¨सह लाडी गहरी की तरफ से 65 लड़कियों को साइकिलें वितरित की गई। लाडी गहरी ने बताया कि सरकार की तरफ से बेटियों की पढ़ाई के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। माई भागों स्कीम भी इनमें से एक है। साइकिलों के जरिये दूर-दराज से स्कूलों तक पहुंचाना लड़कियों को आसान होगा इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर(सीसी) नेक ¨सह और ¨प्रसिपल सांदे हाशम शालू रत्न ने जहां सरकार की इस स्कीम की तारीफ की वहीं हलका विधायक के हलके के विकास में हर संभव प्रयास संबंधी जानकारी दी। उन्होंने सरकारी स्कूल में मिल रही सुविधाओं संबंधी बताते हुए दाखिला कराने के लिए मां-बाप को प्रेरित किया। इस दौरान दविन्दर नाथ लैक्चरर ने मंच संचालन किया। ाबा बघेल ¨सह निर्मल कुटिया सांदे हाशम, सरपंचग्राम पंचायत सांदे हाशम चमकौर ¨सह, चेयरमैन एस.एम.सी समिति कमलजीत ¨सहअमना, सरपंच ग्राम पंचायत काकु वाला जोगा ¨सह ने लाडी गहरी को विशेषसम्मान देकर सनमानित किया। इस मौके ब्लाक समिति मैंबर गोपी औलख,इन्द्रजीत ¨सह, जिता टिब्बी, हरजीत ¨सह सरपंच वरियाम वाला, गुरसाब ¨सहप्रधान यूथ कांग्रेस, दारा ¨सह साबका सरपंच, रणधीर ¨सह सरपंच भट्टियां,शमशेर ¨सह सरपंच मोहकम, स्कूल स्टाफ रजिन्दर कौर, सतविन्दर ¨सह,उपिन्दर ¨सह, दविन्दर नाथ,महेन्दर ¨सह, मंजू बाला, सुनीता सलूजा,हरप्रीत कौर, अना पुरी, रेनू विज, कमल शर्मा, गीता शर्मा, प्रदीप कौर,तरविन्दर कौर, मोनिका, इन्दु बाला, बलतेज कौर, जसविन्दर कौर, किरण,सोनीं, क्लर्क मनदीप ¨सह, नीतू सिकरी, बुद्ध ¨सह, बेअंत ¨सह, प्रियानीता आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी