हर माह निकल रहा 50 किलो ई-वेस्ट

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत ई-वेस्ट प्रोजेक्ट शुरू करने वाली देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 03:01 AM (IST)
हर माह निकल रहा 50 किलो ई-वेस्ट
हर माह निकल रहा 50 किलो ई-वेस्ट

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ई-वेस्ट प्रोजेक्ट शुरू करने वाली देश की पहली नगर कौंसिल फिरोजपुर ने दो महीने में 100 किलो ई-वेस्ट एकत्र किया है। फिरोजपुर से निकलने वाले ई-वेस्ट के आधार पर ही पूरे देश में जनसंख्या के आधार पर इसका ई-वेस्ट का मापदंड तय किया जाएगा। ई-वेस्ट एकत्र कर कौंसिल चंडीगढ़ हेड क्वार्टर भेजती है, जहां से संबंधित कंपनियों को इन प्रोडक्टों को री-साइकिल के लिए आगे भेजे जाएंगे। नगर कौंसिल फिरोजपुर के ईओ पर¨मदर ¨सह सुखीजा व सेनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल ¨सह ने बताया कि एक नवंबर 2017 से फिरोजपुर में ई-वेस्ट एकत्र करने का काम शुरू किया गया है। ई-वेस्ट एकत्र करने के लिए सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कौंसिल व व्यक्तिगत रूप से बॉक्स लगाए गए हैं, जहां पर लोग स्वेच्छा से घरों व दुकानों से निकलने वाले ई-वेस्ट डाल रहे हैं। सुखपाल ने बताया कि अब तक जो 100 किलोग्राम ई-वेस्ट एकत्र हुआ है, उसमें 60 किलो केवल बैटरियां ही है। इसमें 30 किलो मोबाइल की बैटरियां है। उन्होंने बताया इन बैटरियों के जमीन पर फेंकने से ज्यादा प्रदूषण होता है, क्योंकि इसमें एसिड के साथ दूसरी भारी धातुएं ज्यादा होती हैं जोकि पानी, वायु व मृदा प्रदूषण बढ़ाने में कारक होती है, इसका दुष्प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ता है।

chat bot
आपका साथी