बोले सो निहाल के जयकारों के बीच निकला नगर कीर्तन, उमड़ी संगत

फिरोजपुर : स्थानीय बस्ती बाग वाली स्थित गुरुद्वारा से मीरी पीरी के मालिक व सिख कौम के छठे गुरु श्री गुरु हरगो¨बद जी के प्रकाशोत्सव पर बुधवार की शाम को नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 10:57 PM (IST)
बोले सो निहाल के जयकारों के बीच निकला नगर कीर्तन, उमड़ी संगत
बोले सो निहाल के जयकारों के बीच निकला नगर कीर्तन, उमड़ी संगत

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : स्थानीय बस्ती बाग वाली स्थित गुरुद्वारा से मीरी पीरी के मालिक व सिख कौम के छठे गुरु श्री गुरु हरगो¨बद जी के प्रकाशोत्सव पर बुधवार की शाम को नगर कीर्तन निकाला गया। बीते सालों की इस बार भी गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से शनिवार को प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है । कमेटी के प्रधान जगतार ¨सह ने बताया कि नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब से किया गया है और पांच प्यारों की अगुवाई व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में यह नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। कंबोज नगर के रास्ते व बांसी गेट से होता हुआ नगर कीर्तन आर्य समाज चौक, नमक मंडी बाजार, मेन बाजार. दिल्ली गेट, शहीद ऊधम ¨सह चौक से वापस गुरुद्वारा साहिब लौटेगा ।

कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इस मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों सजी बस में विराजमान किया गया है और पालकी साहिब में संशोबित गुरु साहिब की परिक्रमा विभिन्न बाजारों में करवाई जा रही है । गतका पार्टी के जवान अपने जौहर दिखा रहे हैं और रागी व ढा़डी जत्था शबद गायन व वारों को संगत को निहाल कर रहे हैं । दूसरी तरफ संगतों की तरफ से रास्ते में ठंडे मीठे पानी की शबीलें व विभिन्न प्रकार के लंगर भी वितरित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी