पेट्रोल के दाम कम न करने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका

फिरोजपुर : प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में विरोध में भाजपा वर्करों ने शहर के दिल्ली गेट पर कैप्टन सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 04:38 PM (IST)
पेट्रोल के दाम कम न करने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका
पेट्रोल के दाम कम न करने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में विरोध में भाजपा वर्करों ने शहर के दिल्ली गेट पर कैप्टन सरकार का पुतला फूंका।

जिला भाजपा प्रधान दविंद्र बजाज की अध्यक्षता किए रोष प्रदर्शन में डीपी चंदन, जुगराज कटोरा, अरुण पुगल, विजय अटवाल, अमरजीत ¨सह, विजय आनंद, दविंद्र नारंग, गुरजीत ¨सह, दविंद्र कपूर, सुखविंद्र सुक्खा, दीपक ¨सह, नवनीत शर्मा, नवीन दुगल, राजीव धवन, सुखदेव ¨सह, नरेश विज, कुश कटारिया आदि भी मौजूद थे। जिला अध्यक्ष बजाज ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की कीमतों में पंजाब की कैप्टन सरकार ने टैक्सों में कटौती न करके पंजाब के लोगों के साथ अन्याय किया है।

भाजपा वर्करों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो अपने टैक्सों में कटौती की है और सभी भाजपा शासित राज्यों ने भी अपने टैक्स कम किए हैं। इससे पांच रुपये की पेट्रोल कीमतों में आम लोगों को राहत मिली है, लेकिन पंजाब में टैक्स न घटाए जाने के कारण लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का टैक्स कम ना करना यह साबित करता है कि यह जनता विरोधी सरकार है। भाजपा के जिला प्रधान दविंद्र बजाज ने कहा कि पंजाब भाजपा नेता पंजाब प्रधान व सांसद श्वेत मलिक के नेतृत्व में सरकार की इस गलत नीति का विरोध कर रहे है और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक कैप्टन सरकार टैक्स कटौती करके लोगों को राहत प्रदान नहीं करती।

chat bot
आपका साथी