टै्रक्टर-ट्रॉलियों से गेहूं चोरी करने वाला गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : अनाज मंडियों से गेहूं की बोरियां भरकर गोदामों की तरफ जाने वाले वाहनों से बैग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 05:31 PM (IST)
टै्रक्टर-ट्रॉलियों से गेहूं चोरी करने वाला गिरफ्तार
टै्रक्टर-ट्रॉलियों से गेहूं चोरी करने वाला गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : अनाज मंडियों से गेहूं की बोरियां भरकर गोदामों की तरफ जाने वाले वाहनों से बैग चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे नाकाबंदी करते हुए दानामंडी के गेट नंबर-1 के पास काबू कर उसकी निशाहदेही पर 15 बैग गेहूं के बरामद किए हैं। थाना पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के शामिल होने की जांच कर रही है। हवलदार शर्मा ¨सह ने बताया कि गश्त के दौरान शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बूटा पुत्र जंग निवासी गली कुमारां वाली (बस्ती भटिट्यां वाली) गेहूं से लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों व ट्रकों से बोरियां चोरी करने का काम करता है। सीजन के दौरान बूटा ने कई जगहों पर बोरियां उतारने का काम किया है। इस समय भी वह बैग चोरी करने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के तहत शहर की आनाज मंडी के गेट के पास नाकाबंदी करते हुए बाइक पर आ रहे युवक को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की तो उसके पास बाइक के कागजात नहीं थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने माना कि बाइक भी चोरी का है और वह वाहनों में लदी बोरियां चुराने का काम करता है। हवलदार ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार की पहचान करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने चोरी किए 15 बैग गेहूं के बरामद भी कर लिए हैं। पुलिस ने पूछताछ जारी रखी हुई है, ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी