नहीं मिली खुदकशी करने वाले किसान की लाश

संवाद सूत्र, फिरोजपुर कर्ज उतारने के लिए गिरवी रखे जेवरात न छुड़वा पाने व और कर्ज की देनदारी से पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 05:55 PM (IST)
नहीं मिली खुदकशी करने वाले किसान की लाश
नहीं मिली खुदकशी करने वाले किसान की लाश

संवाद सूत्र, फिरोजपुर

कर्ज उतारने के लिए गिरवी रखे जेवरात न छुड़वा पाने व और कर्ज की देनदारी से परेशान चल रहे फिरोजपुर के एक किसान संता ¨सह ने राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगाकर खुदकशी कर ली। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसान की लाश नहीं बरामद कर पाई है। पुलिस गोताखोरों के साथ मिलकर लाश की तलाश जारी रखे हुए है। नहर में कूदने वाले किसान ने मरने से पहले अपनी मौत का कारण ज्वैलर्स व फाइनांसर को बताया है। उसने इस हादसे को अंजाम श्री मुक्तसर के गांव दीप ¨सह वाला के निकट नहर में छलांग लगाकर दिया था। नहर के किनारे किसान का सुसाइड नोट, चप्पल, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सुसाइड नोट में गुरुहरसहाय के एक ज्वैलर्स व ममदोट के एक फायनांसर का नाम लिखा है। मामले की जांच सादिक पुलिस कर रही है।

डीएसपी गुरुहरसहाय लखबीर ¨सह के मुताबिक किसान सूबा ¨सह निवासी गांव गजनी वाला ने गुरुहरसहाय के एक ज्वैलर्स के पास सोने के जेवरात गिरवी रखकर आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था। किसान ने कर्ज लौटा भी दिया था, लेकिन ज्वैलर्स और फायनांसर उसके गहने नहीं लौटा रहे थे। दोनों ने ब्याज लगाकर उसकी तरफ 17 लाख की मोटी भरकम रकम बना दी। ज्वैलर्स व फायरनांसर किसान से धनराशि मांग कर उसे परेशान करने लगे। शुक्रवार सुबह किसान ने अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया और देर रात्रि तक घर वापस नहीं आया। जब उसकी तलाश शुरु की गई तो गांव दीप ¨सह वाला के पास नहर के किनारे सूबा ¨सह की मोटरसाइकिल, चप्पल व सुसाइड नोट बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि हालांकि जिस जगह राजस्थान फीडर में गुरुहरसहाय हलके के गांव गजनी वाला निवासी किसान ने छलांग लगाई थी वह इलाका उनके अधीन आता नहीं है। फिलहाल इस मामले में सादिक थाने की पुलिस जांच कर रही है। पता चला है कि अभी तक किसान की लाश नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी