गुरुद्वारा गुरु रामदास में शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल

फिरोजपुर : फिरोजपुर के गुरुद्वारा श्री गुरू रामदास पुरी अरमानपुरा( आंसल) में दशम पिता श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी महाराज जी का प्रकाश दिवस बड़े श्रद्धा भावना के साथ बुधवार को मनाया गया । इस मौके पर सबसे पहला श्री अखंड पाठ साहब जी के भोग डाले गए। भोग उपरांत खुले पंडाल में दीवान सजाए गए। इसमें सिख पंथ के महान कथा वाचक रागी,ढाडी जत्थों ने गुरु महाराज जी के जीवन के बारे विस्तार से रोशनी डाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:34 PM (IST)
गुरुद्वारा गुरु रामदास में शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल
गुरुद्वारा गुरु रामदास में शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर के गुरुद्वारा श्री गुरू रामदास पुरी अरमानपुरा( आंसल) में दशम पिता श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी महाराज जी का प्रकाश दिवस बड़े श्रद्धा भावना के साथ बुधवार को मनाया गया । इस मौके पर सबसे पहला श्री अखंड पाठ साहब जी के भोग डाले गए। भोग उपरांत खुले पंडाल में दीवान सजाए गए। इसमें सिख पंथ के महान कथा वाचक रागी,ढाडी जत्थों ने गुरु महाराज जी के जीवन के बारे विस्तार से रोशनी डाली। इस मौके भाई अमरजीत ¨सह रागी जत्था पटियाले वाले,सूफी संत ़गुलाम हैदर कादरी मलेर कटोला वाले,भाई बलिहार ¨सह कीर्तनी जत्था,भाई सर्बजीत ¨सह मुब्बोके कीर्तनी जत्था,भाई अर्जन ¨सह हजूरी रागी नानकसर ढाटा छांगा खुर्द,भाई बोहड़ ¨सह ढाडी जत्था बारेके,भाई कुलदीप ¨सह कथा वाचक लक्खोके बहराम और गुरू राम दास सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों की तरफ से भी गुरू गोबिन्द ¨सह जी बारे विस्तार से संगत को जानकार करवाया।

धार्मिक कार्यक्रम में संत बाबा सुच्चा ¨सह गुरुद्वारा ठाठ नानकसर छांगा खुर्द, बाबा सतनाम ¨सह साधू गुरुद्वारा प्रोपकारी भाई लद्धा जी के अलावा मैंबर एसजीपीसी दर्शन ¨सह शेरखां, सतपाल ¨सह मैंबर एसडीपीसी तलवंडी के अलावा बीजेपी के पूर्व प्रधान और कार्यकारी मैंबर केंद्र समिति कमल शर्मा,जिला भाजपा प्रधान दविंदर बजाज जिला प्रधान फिरोजपुर, डीपी चंदन, अश्वनी ग्रोवर प्रधान नगर कौंसिल शहर,जुगराज ¨सह कटोरा आदि नेता ने भी अपनी हाजिरी लगवाई। सूफी संत गुलाम हैदर कादरी ने श्री गुरु नानक देव जी और जफरनामे की कथा सुनाकर संगत को निहाल किया। सूफी संत कादरी ने कहा कि वह खुद मुसलमान हैं, लेकिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को प्यार सत्कार करता हूं। इससे कुछ लोग उनसे खफा भी हैं। इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि गुरु साहिब जी के बताए रास्ते पर चलने से ही हमें सच का रास्ता मिलता है। हम सभी को गुरु साहिब की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवक भक्त मिलखा ¨सह ने समूह आई हुई संगत का धन्यवाद किया और साथ ही आए हुए महापुरुषों का धन्यवाद किया। इस मौके गुरू का अटूट लंगर और मिठाईयों का लंगर भी संगतें में बाँटा हुआ गया। दर्शन ¨सह

chat bot
आपका साथी