पोस्टमार्टम करवा पाक तस्कर को भारत की जमीन में दफनाया

फिरोजपुर : 19 व 20 फरवरी की मध्य रात्रि तस्करी के प्रयास के दौरान बीएसएफ की फाय¨र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 03:03 AM (IST)
पोस्टमार्टम करवा पाक तस्कर को भारत की जमीन में दफनाया
पोस्टमार्टम करवा पाक तस्कर को भारत की जमीन में दफनाया

जासं, फिरोजपुर : 19 व 20 फरवरी की मध्य रात्रि तस्करी के प्रयास के दौरान बीएसएफ की फाय¨रग से मारे गए पाक तस्कर के शव को पाकिस्तान रेंजर्स ने स्वीकार नहीं किया। एसटीएफ ने पोस्टमार्टम करवाकर उसे शहर के कब्रिस्तान में ही दफना दिया गया। पाक तस्कर बीएसएफ की तीन गोलियों से ढेर हुआ। शव को मिलने के 72 घंटे पूर होने के बाद एसटीएफ ने सिविल अस्पताल में शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम करवाया। एसटीएफ के प्रतिनिधियों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. डेविड ने बताया कि पाक तस्कर के शरीर पर तीन गोलियां लगीं। दो दाहिनी बाजू और टांग पर लगी। एक गोली गर्दन पर लगकर खोपड़ी में फंस गई थी, जिसे पोस्टमार्टम के दौरान निकाला गया। शव किसी वारिस के सुपुर्द नहीं होने की वजह से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था फिरोजपुर वेल्फेयर क्लब को सौंप दिया गया। संस्था के प्रतिनिधियों ने शव को शहर के कब्रिस्तान में दफना दिया। हालांकि इससे पहले मंगलवार को बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के शव के फोटोग्राफ उपलब्ध करवाए थे। तब रेजर्स ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ नहीं होना बताते हुए शव लेने से इकार कर दिया था। बीएसएफ की फायरिंग के बाद एसटीएफ ने सर्च अभियान चलाकर एक व्यक्ति का शव 10 किलो हेरोइन, एक चाइना मेड पिस्तौल, 17 कारतूस, दो मैग्जीन, 110 रुपये पाकिस्तनी मुद्रा, हेरोइन तारबंदी पार करने में सहायक एक प्लास्टिक की पाइप, दो मोबाइल फोन, तीन पाकिस्तान सिम, तस्कर के एक जोड़ी स्लिपर और एक शॉल बरामद की थी।

chat bot
आपका साथी