सर्पदंश से किसान की मौत

फिरोजपुर : ब्लाक घल्लखुर्द में पड़ते गांव कोट करोड़ कलां में सर्प दंश से युवा किसान की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:43 PM (IST)
सर्पदंश से किसान की मौत
सर्पदंश से किसान की मौत

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : ब्लॉक घल्लखुर्द के गांव कोट करोड़ कलां में सर्पदंश से 28 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गई। बुधवार सुबह हुए हादसे के बाद बलजीत ¨सह पुत्र नछत्तर ¨सह को मोगा के एक निजी अस्पताल के दाखिल करवाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका घर गांव कोट करोड़ कलां के पास स्थित ढाणी में है। बुधवार सुबह करीब तीन बजे धान को लगाए पानी को देखने के लिए बलजीत घर से गया था। खेत में जाते समय रास्ते में उसे सांप ने डस लिया। घर आकर बलजीत ने सर्पदंश की बात बताई, वे उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। दूसरी तरफ थाना घल्लखुर्द पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा अपनी कार्रवाई पूरी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी