रोजगार,स्मार्ट फोन के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र,फिरोजपुर दलित वेलफेयर सभा फिरोजपुर के प्रधान बगा ¨सह के नेतृत्व में बेरोजगारों, बुजुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 06:24 PM (IST)
रोजगार,स्मार्ट फोन के लिए किया  प्रदर्शन
रोजगार,स्मार्ट फोन के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र,फिरोजपुर

दलित वेलफेयर सभा फिरोजपुर के प्रधान बगा ¨सह के नेतृत्व में बेरोजगारों, बुजुर्गो, आश्रितों, विधवाओं आदि ने रोष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर के ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुसार बेरोजगारों को रोजगार और बुढ़ापा, दिव्यांग, आश्रितों और विधवाओं आदि को घोषणा के अनुसार पेंशन दी जाए। प्रधान बग्गा ¨सह, चौधरी मंगत राम, प्रदीप राणा सलाहकार, बचन ¨सह, चिमन लाल और बाबा बाग ¨सह आदि ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ता में आते ही सबसे पहले हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार, युवाओं को स्मार्ट फोन देने, पेंशनर में बढ़ोतरी करने और एक हजार की बजाय पेंशन 2500 रुपये करने का वायदा किया था, मगर आज तक इन लोगों को कुछ नहीं मिला और एससी व बीसी जाति के बिजली उपभोक्ताओं को उल्टा बढ़ाकर बिल भेजे दिए गए हैं। गरीब लोगों को सरकार की तरफ से प्लांट व घर बनाकर नहीं दिए गए। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह अपने सभी किए वादें तुरंत पुरे करें।

chat bot
आपका साथी