सांदे हाशम स्कूल 100 वॉलंटियर्स का ब्लड ग्रुप जांचा

सहायक डायरेक्टर युवक सेवा विभाग गुरकरन ¨सह रणिया के दिशा निर्देश एवं ¨प्रसिपल शालू रत्न की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दविन्द्र नाथ की तरफ से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 06:55 PM (IST)
सांदे हाशम स्कूल 100 वॉलंटियर्स का ब्लड ग्रुप जांचा
सांदे हाशम स्कूल 100 वॉलंटियर्स का ब्लड ग्रुप जांचा

संवाद सूत्र: फिरोजपुर

सहायक डायरेक्टर युवक सेवा विभाग गुरकरन ¨सह रणिया के दिशा निर्देश एवं ¨प्रसिपल शालू रत्न की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दविन्द्र नाथ की तरफ से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगया गया, जिसमें स्कूल के 100 वालंटियरों का ब्लड ग्रुप जांचा गया। जानकारी देते हुए दविन्द्र नाथ ने बताया कि सांदे हाशम स्कूल के क्लबों के 78 वालंटियर अब तक तीन साल दौरान एनएसएस क्लब सांदे हाशम के साथ मिलकर रक्तदान कर चुके हैं, जोकि स्कूल के लिए गर्ववाली बात है। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए आज स्कूल में रक्त ग्रुप जांचने के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें 100 वालंटियरों ने स्व. इच्छा के साथ अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाया। उन्होंने कहा कि ब्लड ग्रुप की जरुरत हर जगह होती है। स्कूल के फार्म से लेकर नौकरी हर जगह ब्लड ग्रुप लिखा जाता है,जिसके चलते ब्लड ग्रुप के बारे में हर बच्चे को पता होना चाहिए, क्योंकि किसी समय भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। इस दौरान सीएससी मेंबर सुखविन्द्र ¨सह ने विशेष सहयोग दिया। शिविर में वालंटियरों के अलावा बलराज ¨सह,महेन्द्र ¨सह, रजिन्द्र कौर, मंजू बाला, ाजबीर कौर, मनप्रीत कौर, अनापुरी, बुद्ध ¨सह, सुनीता, तरविन्द्र कौर, बेअंत शर्मा, विपन कुमार लैब टेक्नीशियन आदि के साथ-साथ स्कूल के मेडिकल के विद्यार्थियों रमनप्रीत कौर, ज्योति, लखवीर, गगन, हरप्रीत कौर, नवनीत कौर, महलदीप, बब्बलदीप, राजू, काजल, विशाल, गुरविन्द्र आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी