धोखे से जमीन बेच 18.70 लाख हड़पे, मामा-भांजा नामजद

फिरोजपुर : ममदोट कस्बे में दूसरे की जमीन को खुद की बताकर मामा-भांजे ने उसे बेचकर 18 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। थाना ममदोट पुलिस ने पीड़ित स्वर्ण ¨सह निवासी फत्तेवाला हिठाड़ की शिकायत पर जोरा ¨सह निवासी गांव निहाला किचला और उसके भांजे गुरबचन ¨सह निवासी मला रहीकमे के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:17 PM (IST)
धोखे से जमीन बेच 18.70 लाख हड़पे, मामा-भांजा नामजद
धोखे से जमीन बेच 18.70 लाख हड़पे, मामा-भांजा नामजद

जासं, फिरोजपुर : ममदोट कस्बे में दूसरे की जमीन को खुद की बताकर मामा-भांजे ने उसे बेचकर 18 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। थाना ममदोट पुलिस ने पीड़ित स्वर्ण ¨सह निवासी फत्तेवाला हिठाड़ की शिकायत पर जोरा ¨सह निवासी गांव निहाला किचला और उसके भांजे गुरबचन ¨सह निवासी मला रहीकमे के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्वर्ण ¨सह ने बताया है कि जोरा ¨सह ने जुलाई, 2017 को उन्हें जमीन का सौदा करवाया था कि उसके भांजे गुरबचन ¨सह की 11 कनाल 8 मरले पक्की और 7 कनाल 19 मरले कच्ची जमीन है। कच्ची जमीन पर काबिज गुरबचन सिंह और इसका मालिक केंद्र सरकार को बताया गया था। इस जमीन को बेचने का गुरबचन ¨सह और जोरा सिंह ने स्वर्ण ¨सह से 24 लाख रुपये में सौदा था। तब स्वर्ण ¨सह ने गुरबचन ¨सह को दो किश्तों में 18 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान किया। बाकी रकम रजिस्ट्री करवाने के समय देने थे। स्वर्ण ¨सह के अनुसार 21 जुलाई, 2017 को रजिस्ट्री करवाने के दिन आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि जिस जमीन का सौदा उनसे किया गया है, वह गुरबचन ¨सह की नहीं है। उसका मालिक जगतार सिंह नामक व्यक्ति है। अरोपितों ने उन्हें ने तो रुपये लौटाए और न ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई। मुकदमे के जांच अधिकारी थाना ममदोट के एएसआइ सुखदर्शन कुमार के अनुसार स्वर्ण ¨सह ने 12 जून को एसएसपी को दरख्वास्त दी थी। इसकी प्रारंभिक जांच के आधार पर केस दर्ज हुआ है। अब मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी