सरकारी स्कूल तलवंडी जल्ले खां के कमरों का रखा नींव पत्थर

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी जल्ले खां मे कमरों का निर्माण शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:07 AM (IST)
सरकारी स्कूल तलवंडी जल्ले खां के कमरों का रखा नींव पत्थर
सरकारी स्कूल तलवंडी जल्ले खां के कमरों का रखा नींव पत्थर

संवाद सूत्र जीरा (फिरोजपुर) : ग्रामीण क्षेत्रों में पंजाब सरकार ने शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य जारी की ग्रांटो के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी जल्ले खां मे कमरों का निर्माण शुरू करवाया गया। समागम के दौरान पूर्व मंत्री जत्थेदार इंद्रजीत सिंह जीरा ने बतौर मुख्य मेहमान नींव की ईंट रखकर कमरों का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

जीरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट क्लासरूम आदि कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि इस मुकाबले के युग में विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में हर पक्ष से अव्वल रहे। इस मौके उनके साथ प्रिसिपल गुरमेल सिंह, कुलबीर सिंह टिम्मी चेयरमैन, केहर सिंह सरपंच, स्वर्ण सिंह पंच, रेशम सिंह, उत्तम वीर सिंह, नछत्तर सिंह पंच आदि के अलावा स्कूल का समूह स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी