फिरोजपुर में लगाए धरने से नदारद रहे तीन कांग्रेस विधायक

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने एकजुट होकर जिला स्तर पर धरने दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 11:30 PM (IST)
फिरोजपुर में लगाए धरने से नदारद रहे तीन कांग्रेस विधायक
फिरोजपुर में लगाए धरने से नदारद रहे तीन कांग्रेस विधायक

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने एकजुट होकर जिला स्तर पर धरने दिए। लेकिन फिरोजपुर छावनी में लगाए धरने में कांग्रेस विधायक ही नदारद दिखे। चार विधायकों में से जीरा हलके के विधायक कुलबीर सिंह जीरा ही केंद्र सरकार के खिलाफ किये रोष प्रदर्शन में हिस्सेदार बने,जबकि गुरुहरसहाय हलके के विधायक व राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी व फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिदर सिंह पिकी के साथ साथ फिरोजपुर देहाती हलके की विधायका सतिकार कौर गहरी भी नदारद दिखी।

छावनी के लाल बत्ती चौक में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में तीन विधायकों को नदारद देख ऐसा लग रहा था जैसे कि वह अपने आप को इस प्रदर्शन का भागीदार बनना ही नही चाह रहे थे,दूसरी तरफ शहरी विधायक पिकी की जगह पर खानापूर्ति के लिए उसका भाई हरिदर सिंह खोसा पहुंचे थे ।नदारद रहने वाले इन विधायकों की गैर मौजूदगी जिलाअध्यक्ष को खलती रही,लेकिन वह मजबूर दिखाई दे रहे थे ।इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन लिए आयोजित मीटिग का मैसेज ही नही मिला होगा ,इसी लिये तीन विधायक नही पहुंच पाये ।

प्रदर्शन से पूर्व जिला कांग्रेस के कार्याकर्ता व पदाधिकारी जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह नाहर के नेतृत्व में छावनी के बस स्टैंड के सामने कांग्रेस भवन में इकट्ठे हुए व सभा को संबोधित किया ।सभा को हल्का जीरा के विधायक कुलबीर सिंह जीरा,पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रधान गुरनैब सिंह बराड़,कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष हरिद्र सिंह खोसा के अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने भी मोदी सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली।

दूसरी तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ छावनी के लाल बत्ती चौंक पर दिये रोष धरने के केंद्र सरकार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया और लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई ,रोष रैली के रूप में चौक पर पहुंचे जिलाअध्यक्ष गुरचरण सिंह नाहर व कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह के फैसले ले रही है उससे देशवासियों का नुकसान होगा,नाम कमाने की लालसा में मोदी सरकार ऐसे फैसले ले रही है जिनका खामियाजा आने वाले समय में लोगों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा ।

।महंगाई दर इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को गुजारा करना मुश्किल हो रहा है ।मोदी सरकार की ऐसी मनमानियों को कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

प्रदर्शन के दौरान अजय जोशी,रजनीश गोयल,रविद्र सलूजा,तिलक राज अढ़ातिया,सुखपाल गुम्बर,जसबीर सिंह,चंद्रकांता,सुखराज सिंह,भाग सिंह,विक्की के अलावा अन्य कार्याकर्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी