नंबरदार यूनियन के भत्ते जल्द देने की मांग

पंजाब नंबरदार यूनियन की मीटिग अहम मीटिग वाइस प्रधान बलवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें पिछले लंबे समय से आ रही मुश्किलों और मांग सम्बन्धित विचार-विमर्श हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 11:02 PM (IST)
नंबरदार यूनियन के भत्ते जल्द देने की मांग
नंबरदार यूनियन के भत्ते जल्द देने की मांग

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : पंजाब नंबरदार यूनियन की मीटिग अहम मीटिग वाइस प्रधान बलवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, इसमें पिछले लंबे समय से आ रही मुश्किलों और मांग संबंधित विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया और उनकी मांगों को लेकर जल्द पूरा करने के लिए दबाव बनाया। नंबरदार ने हरेक आदमी की शिनाख्त करनी होती और और उनका सारा रिकॉर्ड रखना होता है। यही नहीं, जमीन का रिकार्ड भी नंबरदार को ही रखना होता है। इसलिए नंबरदार को काफी जरूरतें महसूस होती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने मैनीफेस्टो में विस्तार लिखा था, कि नंबरदार यूनियनों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। इस मौके वरिन्दर सिंह वैरड़ प्रधान ममदोट तहसील, खड़क सिंह नंबरदार प्रधान गुरुहरसहाए तहसील, आत्मा सिंह प्रधान जीरा तहसील, सुखविन्दर सिंह लोधरा, परमजीत कौर सोढी, राजेश खन्ना, गज्जण सिंह नंबरदार हामद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी