आप और पीडीए ने बंद किए दफ्तर

चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरजिदर सिंह काका संरा ने फिरोजपुर देहाती और पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन ने गुरुहरसहाय शहर में मुख्य दफ्तर खोला था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:25 AM (IST)
आप और पीडीए ने बंद किए दफ्तर
आप और पीडीए ने बंद किए दफ्तर

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरजिदर सिंह काका संरा ने फिरोजपुर देहाती और पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन ने गुरुहरसहाय शहर में मुख्य दफ्तर खोला था। इन्हें अब बंद कर दिया गया है। इसी तरह से अन्य प्रत्याशियों द्वारा भी अपने दफ्तरों को ताला लगा दिया गया है। दो दिन पहले प्रत्याशियों के दफ्तरों में वर्करों को जमावाड़ा लगा रहा, लेकिन मतगणना के दूसरे दिन न तो किसी का दफ्तर खुला और न ही वहां पर कोई पार्टी का वर्कर ही दिखाई दिया। पार्टी के जो झंडा-बैनर लगे थे उसे भी हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन्हीं दफ्तरों में बैठकर पार्टी के रणनीतिकार प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने और अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त करने की नए-नए पैंतरे तैयार करते थे, लेकिन यह सब अगले चुनाव तक बंद हो गया।

खेतीबाड़ी के काम में जुटे काका सरां

आप प्रत्याशी रहे काका सरां ने कहा कि जनता ने अपने मत के रूप में जो फैसला सुनाया है वह उन्हें मंजूर है। अब वह पहले की भांति अपने खेतीबाड़ी के काम में सक्रिय हो रहे हैं, जो पार्टी का आदेश होगा, उसके तहत काम भी करेंगे।

घरेलू काम निपटाएंगे हंसराज गोल्डन

पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है। जनता ने उन्हें अभी और क्षेत्र में काम करने का फैसला सुनाया है, अब जबकि चुनाव खत्म हो गया है, तो वह अपने घरेलू काम को निपटाएंगे जो कि चुनाव प्रचार में अत्याधिक व्यस्तता के चलते रूके हुए थे, उसके बाद वह अगले कामों पर विचार करेंगे।

chat bot
आपका साथी