ज्यादा परेशान नहीं हुई जनता

By Edited By: Publish:Wed, 29 Feb 2012 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 29 Feb 2012 01:07 AM (IST)
ज्यादा परेशान नहीं हुई जनता

मुख्य संवाददाता, फिरोजपुर : विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बुलाई गई राष्ट्र स्तरीय हड़ताल का असर फिरोजपुर में कम देखने को मिला। यहां आम दिनों की तरह आटोरिक्शा चलने और परिवहन विभाग की ओर से सिर्फ दो घंटे की हड़ताल करने के कारण जनजीवन सामान्य रूप से चलता रहा। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि भीड़-भाड़ वाले छावनी बस स्टेशन पर सामान्य तरह से परिवहन विभाग और निजी बसें चलती रही जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी नहीं हुई। वहीं ट्रेनों के भी सामान्य रूप से चलने से यात्री परेशान नहीं हुए। अलबत्ता कुछ स्कूली आटो न चलने के कारण अभिभावकों को परेशानी हुई। कुछ व्यापारियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई क्योंकि सरकारी बैंक बंद थे, निजी बैंकों के सामान्य रूप से चलने से काम काज पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

दवाइयों के थोक व्यापारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि उनका लेन-देन निजी कंपनी से है इसलिए उनके जैसे ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वहीं शहर की रहने वाली कुछ अभिभावकों ने बताया कि स्कूल का आटो न आने से उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर हुई। शहर के आफिसर्स कालोनी की रहने वाली शुभांजलि ने बताया कि च्च्चे का इन दिनों फाइनल एग्जाम चल रहा है और आटो न आने से थोड़ी दिक्कत हुई। वहीं, शहर में दुकानें भी आम दिनों की तरह खुली रहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी