संक्रमित ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए 23 लोगों के लिए सैंपल

सीएचसी ममदोट के सीनियर मेडिकल अफसर व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. राजेंद्र मनचंदा ने बताया कि उनकी टीम सुबह की गांव माछीवाड़ा पहुंच गई थी और करीब 23 उन नजदीकियों के सैंपल लिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:03 AM (IST)
संक्रमित ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए 23 लोगों के लिए सैंपल
संक्रमित ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए 23 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : एक सप्ताह पहले कोरोना मुक्त चल रहे जिला फिरोजपुर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज आने के बाद हालात फिर से बदलते नजर आ रहे हैं। जम्मू से संक्रमित होकर लौटा ये पीड़ित ट्रक चालक खुद भले ही गुजरात पहुंच चुका है, लेकिन सेहत विभाग की फिर से नींद उड़ा गया है। क्योंकि गांव माछीवाड़ा के रहने वाले इस पीड़ित के संपर्क में जो भी लोग आए है उनकी सैंपलिग सोमवार को की गई। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ममदोट से सुबह ही टीम गांव पहुंच चुकी थी और सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया था। टीम में डाक्टर अभिजीत सिंह के साथ अन्य मुलाजिम भी पहुंचे थे। कुल 23 उन लोगों के सैंपल लिये जाएंगे जो पीड़ित के ज्यादा करीबी हैं। गांव को सील नही किया गया और न ही पुलिस की तैनाती गांव में की गई है। सीएचसी ममदोट के सीनियर मेडिकल अफसर व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. राजेंद्र मनचंदा ने बताया कि उनकी टीम सुबह की गांव माछीवाड़ा पहुंच गई थी और करीब 23 उन नजदीकियों के सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी